21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT कंपनी Cognizant ने कई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश

कॉग्निजेंट इंडिया के प्रमुख राजेश नांबियार ने कहा कि आयोग्य कर्मचारियों की भर्ती के कारण कंपनी को कई नुकसान हुए हैं. नांबियार ने बताया, कोरोना महामारी के कारण पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी.

अमेरिका की आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने फर्जी एक्सपीरियंस लेटर देकर नौकरी पाने वालों पर शिकंजा कसा है. कॉग्निजेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि फर्जी सीवी और फर्जी एक्सपीरियंस लेटर के माध्यस से लोग कंपनी में नौकरी कर रहे थे, जिन्हें चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाया गया. बताते चले कि इससे पहले आईटी कंपनी एक्सेंचर ने फर्जी एक्सपीरियंस और सीवी (Curriculum Vitae) का हवाला देते हुए कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.

कॉग्नीजेंट इंडिया के प्रमुख ने बताई वजह

कॉग्निजेंट इंडिया के प्रमुख राजेश नांबियार ने कहा कि आयोग्य कर्मचारियों की भर्ती के कारण कंपनी को कई नुकसान हुए हैं. नांबियार ने बताया, कोरोना महामारी के कारण पूरी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन की गई थी, जिस कारण फर्जी सीवी और एक्सपीरियंस वालों की वृद्धी हुई है. लेकिन फर्जी दस्तावेज देकर भर्ती हुए लोग की जांच के बाद ही कंपनी ने उनपर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, भर्ती में देरी के कारण कर्मचारियों के बैकग्राउंड की जांच नहीं हो पाती है. उनके चयन के बाद जांच की आवश्यकता है.

Also Read: Timken Company के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 19.75 फीसदी हुआ बोनस, ये है अधिकतम व न्यूनतम बोनस
एक्सेंचर इंडिया ने भी की छटनी

गौरतलब है कि आईटी कंपनी एक्सेंचर इंडिया ने भी बीते दिनों फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वालों पर कार्रवाई की थी. कंपनी के मुताबिक, सभी फर्जी एक्सपीरियंस और सीवी देकर नौकरी कर रहे थे. हालांकि एक्सेंचर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया कि कंपनी ने कितने कर्मचारियों की छटनी की है.

आईटी कंपनियों में योग्य लोगों ‍की भारी कमी? 

मी़डिया रिपोर्ट के अनुसार, आईटी कंपनियों में पिछले 2 सालों से योग्य लोगों की कमी देखने को मिली है. ऐसे में कंपनियों ने बंपर भर्ती निकाली, जिसमें कई ऐसे सीवी और एक्सपीरियंस लेटर मिले जो फर्जी बनाए गए थे. लेकिन अब कंपनी योग्य कर्मचारियों को नौकरी में रखने और फर्जीवाड़ा करने वालों पर नजर रखे है. वहीं, एक्सेंचर इंडिया और कॉग्निजेंट इंडिया के मुताबिक उन्हें योग्य कर्मचारियों की जरूरत है. ऐसे में कंपनी कर्मचारियों को नौकरी को लेकर प्रपत्र जारी करती रहेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें