ITR : आयकर विभाग ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि 31 जुलाई की समयसीमा तक अभूतपूर्व 7.28 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए. यह विभाग के लिए निर्दिष्ट समयसीमा के भीतर दाखिल किए गए रिटर्न की संख्या के मामले में एक नया रिकॉर्ड है. आयकर विभाग के बयान में बताया गया है कि आकलन वर्ष 2024-25 के लिए रिकॉर्ड संख्या में आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए, जो पिछले वर्ष के कुल 6.77 करोड़ आईटीआर से अधिक है और दाखिल रिटर्न की संख्या में एक नया शिखर स्थापित किया है.
नई प्रणाली का उपयोग कर दाखिल किया गया ITR
सामने आई जानकारी में इनकम टैक्स विभाग के बयान के अनुसार, आकलन वर्ष 2024-25 में अच्छी मात्रा में रिटर्न दाखिल किए गए. इनमें से कुल 7.28 करोड़ आईटीआर में से 5.27 करोड़ नए कर प्रणाली का उपयोग करके दाखिल किए गए, और 2.01 करोड़ पुराने कर प्रणाली का उपयोग करके दाखिल किए गए. आयकर विभाग ने बताया था कि ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 थी.
Also Read : UPI: डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूपीआई ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई में 20640000000000 रुपये ट्रांसफर
अबतक दाखिल हो चुके हैं 69 लाख से ज्यादा ITR
आयकर विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई, 2024 की समय सीमा तक करदाताओं की तरफ से कुल 69.92 लाख से अधिक कर रिटर्न जमा किए गए हैं. इनमें से 58.57 लाख पहली बार दाखिल करने वाले व्यक्तियों के रिटर्न्स थे. विभाग ने लोगों की व्यापक भागीदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि ITR दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य सेवाओं में सहायता के लिए 24×7 हेल्पडेस्क उपलब्ध है. इसके अलावा, विभाग फ़ोन कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और ईमेल के ज़रिए करदाताओं को सहायता प्रदान कर रहा है.
Also Read : वैश्विक बाजारों में तेज गिरावट से शेयर बाजार धराशायी, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.