16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 2000 Note: जन धन खाताधारक दो हजार रुपये के कितने नोट जमा करा सकते हैं और कैसे?

आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए तैयार होने के लिए 23 मई तक का समय दिया है. इस बीच लोगों के मन में जिज्ञासाएं हैं. इनमें एक यह भी है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना वाले बैंक खाताधारक एक बार में 2000 रुपये के कितने नोट बैंक में जमा कर सकते या बदल सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं.

Demonetisation 2.0 : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है. बैंक ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से यह बताया है कि उसने कहा कि ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. आरबीआई ने बैंकों को 2,000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए तैयार होने के लिए 23 मई तक का समय दिया है. इस बीच लोगों के मन में तरह-तरह की जिज्ञासाएं हैं. इनमें एक यह भी है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) वाले बैंक खाताधारक एक बार में 2000 रुपये के कितने नोट बैंक में जमा कर सकते या बदल सकते हैं. आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं.

जन धन खाता के लिए क्या हैं नियम?

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के अनुसार, जन धन खाता (PMJDY Account) या बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाते में 2000 रुपये के नोट जमा करते समय सामान्य सीमाएं लागू होंगी. आपको बता दें कि प्रधान मंत्री जन-धन योजना वित्तीय समावेशन के लिए राष्ट्रीय मिशन है, जो किफायती तरीके से वित्तीय सेवाओं यथा बैंकिंग / बचत और जमा खाते, धन प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने जनधन अकाउंट से हर महीने निकासी की सीमा 10 हजार रुपये तय की है. वहीं, ऐसे खातों में 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम जमा नहीं की जा सकती है.

Also Read: 2000 Note Update News: 30 सितंबर तक अगर नहीं बदल पाये 2000 के नोट तो क्या होगा? यहां जानें हर सवाल का जवाब

2000 रुपये के नोटों को बदलने से जुड़ी खास बातें

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने के फैसले का ऐलान करते हुए बैंकों से तत्काल प्रभाव से ऐसे नोट जारी नहीं करने को कहा है. आरबीआई ने कहा है कि बैंक एक खाताधारक के एक बार में 20,000 रुपये (प्रति खाताधारक 10 नोट) की सीमा तक 2000 रुपये के बैंक नोट बदल सकते हैं. 2000 रुपये के बैंक नोटों (2000 Rupee Notes) के एक्सचेंज की सुविधा सभी बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं पर दी जाएगी. आरबीआई ने बैंकों को 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए तैयार होने के लिए 23 मई तक का समय दिया है. वहीं, नोटों को बैंक खातों में सामान्य तरीके से जमा किया जा सकेगा. बैंकों के बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट को हर खाता धारक के लिए प्रतिदिन 4000 रुपये की सीमा तक 2,000 के नोट बदलने की अनुमति दी जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें