22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold की रिकॉर्ड हाई से आभूषण विक्रेताओं में खौफ, दिवाली पर गिर सकती है ज्वैलरी की बिक्री

Gold: कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के सह-संस्थापक और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि सोना-चांदी कीमतें बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं की दिलचस्पी कुछ कम हुई है. पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल मात्रा के लिहाज से बिक्री में कम से कम 10-12% की गिरावट होगी.

Gold: दिवाली से ठीक पहले सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से देश के आभूषण विक्रेताओं में खौफ बना हुआ है. आभूषणों के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस साल के धनतेरस पर सोने-चांदी के आभूषणों की मांग कम रहेगी और खासतौर से इसकी मात्रा में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि भले ही सोने की सीमा शुल्क कम हो, लेकिन दिवाली के त्योहार से पहले पीली धातु की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. सोने की कीमत इस समय दिल्ली में 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, जबकि चांदी की कीमत 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है.

सोने-चांदी बिक्री में 10-12% गिरावट की आशंका

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुवनकर सेन ने कहा कि बिक्री के मामले में कीमत बढ़ने के बाद मात्रा में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल मात्रा के लिहाज से बिक्री में कम से कम 10-12% की गिरावट होगी, क्योंकि कीमतें बहुत बढ़ गई हैं. हम दाम के लिहाज से बिक्री में लगभग 12-15% की वृद्धि हासिल कर सकते हैं. इस बार वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर पर हैं.

सोने में उपभोक्ताओं की दिलचस्पी घटी

कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के सह-संस्थापक और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि सोना-चांदी कीमतें बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं की दिलचस्पी कुछ कम हुई है. हालांकि, जैसा कि दशकों से होता आ रहा है, निवेशक समय के साथ ऊंची कीमतों के आदी हो जाते हैं और मांग फिर से बढ़ जाती है. पीएन गाडगिल के प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि मात्रा के लिहाज से उद्योग के पिछले साल के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना है पैसा, कहां करता है खर्च

त्योहारों के लिए मिले अच्छे ऑर्डर

आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरामन ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान ग्राहकों की अच्छी संख्या को देखते हुए हम त्योहारों के दौरान बिक्री को लेकर आशान्वित हैं. त्योहारों के लिए पहले से दिए जाने वाले ऑर्डर भी अच्छे दिख रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन ने कहा कि सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि त्योहारों के कारण सोने की खरीदारी में फिर से उछाल आया है.

इसे भी पढ़ें: पेटीएम ने एक झटके में पाटा 290 करोड़ का घाटा, दूसरी तिमाही में कंपनी को जोरदार मुनाफा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें