JG Chemicals Limited IPO: देश में जिंक ऑक्साइड बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी जेजी केमिक्लस का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. खुदरा निवेशक अब इसके लिए बोली लगा सकेंगे. इश्यू के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन सात मार्च है. कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 251 करोड़ रुपये रुपये जमा करने की है. इसमें 165 करोड़ रुपये का नया इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, इसमें 86.2 करोड़ रुपये तक की 39 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 210-221 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 75.35 करोड़ रुपये जुटाया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 21 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 34, 09, 818 शेयर बेचा है. अब आज से खुदरा निवेशक बोली लगा सकते हैं.
Read Also: इस छोटू स्टॉक ने मचा दिया धमाल, निवेशकों को दिया 393% का बंपर रिटर्न
क्या करती है कंपनी
जेजी केमिक्लस खुद को देश का सबसे बड़ा जिंक ऑक्साइड उत्पादन करने वाली कंपनी होने का दावा करती है. कंपनी फ्रांसीसी पद्दति से जिंक ऑक्साइड का उत्पादन करती है. इसका इस्तेमाल टायर और अन्य रबर उत्पाद, सिरेमिक, पेंट और कोटिंग्स, फार्मास्यूटिकल्स और सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बैटरी, कृषि-रसायन और उर्वरक, विशेष रसायन, स्नेहक, तेल और गैस और पशु चारा जैसे कई उद्योगों में बड़े पैमाने पर किया जाता है. आईपीओ से मिलने वाले पैसों का कंपनी अपनी अनुषंगी कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स में निवेश करने और लॉग टर्म वर्क कैपिटल को बढ़ाने के लिए करने वाली है.
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
कंपनी के द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट 11 मार्च को किया जाएगा. जबकि, रिफंड का प्रोसेस 12 मार्च को शुरू होगा. इसी दिन शेयर को निवेशकों के डीमैट खात में भेजा जाएगा.
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग
कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में होने वाली है. संभावना जतायी जा रही है कि इसकी लिस्टिंग 13 मार्च को होने की संभावना है.
कितना करना होगा निवेश
जेजी केमिकल्स आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम 67 शेयरों में निवेश करना होगा. खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹14,807 है. जबकि, एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट यानी 938 शेयर है, जिसकी राशि ₹207,298 है, और बीएनआईआई कैटेगरी में कम से कम 68 लॉट यानी 4,556 शेयर पर बोली लगानी होगी, जिसकी राशि ₹1,006,876 है.
क्या है जीएमपी
कंपनी के आईपीओ के लिए आवेदन शुरू होने का साथ ही, ग्रे मार्केट में प्रीमियम बढ़ने लगा है. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड यानी 221 रुपये पर 50 रुपये का प्रीमियम दिया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.