19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

July 2021 Bank Holidays: आज से लगातार 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, बकरीद, रथ यात्रा की छुट्टी भी शामिल, देखें डेट

July 2021 Bank Holidays List, RBI Holidays List: आज यानी 11 जुलाई, शनिवार से कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी जाने वाली दूसरे शनिवार और दो रविवार की छुट्टी भी शामिल है. आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों में मिलाकर इस माह कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

July 2021 Bank Holidays List, RBI Holidays List: आज यानी 11 जुलाई, शनिवार से कुल 11 दिन बैंक बंद रहने वाले है. इसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी जाने वाली दूसरे शनिवार और दो रविवार की छुट्टी भी शामिल है. आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों में मिलाकर इस माह कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

हालांकि, कई ऐसे कार्य है जो अब आसानी से ऑनलाइन ही किए जाते है. इनमें पासबुक स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर, ऑनलाइन खाता खुलवाने से लेकर कई अन्य कार्य शामिल है. लेकिन, कई कार्यों को बैंक जाकर ही करवाया जा सकता है.

लगातार 11 दिन कहां-कहां रहेगी छुट्टी

  • 10 जुलाई 2021, शनिवार: दूसरे शनिवार की छुट्टी

  • 11 जुलाई 2021, रविवार: पहले रविवार की छुट्टी

  • 12 जुलाई 2021, सोमवार: कांग की छुट्टी (राजस्थान में)/रथ यात्रा की छुट्टी (भुवनेश्वर, इम्फाल में)

  • 13 जुलाई 2021, मंगलवार: भानु जयंती की छुट्टी (सिक्किम में)/शहीद दिवस की छुट्टी (जम्मू-कश्मीर में)

  • 14 जुलाई 2021, बुधवार: द्रुकपा त्शेची की छुट्टी (गंगटोक में)

  • 16 जुलाई 2021, शुक्रवार: हरेला पूजा की छुट्टी (देहरादून में)

  • 17 जुलाई 2021, शनिवार: यू तिरोग सिंग डे/खारची पूजा की छुट्टी (अगरतला और शिलांग में)

  • 18 जुलाई 2021, रविवार: तीसरे रविवार की छुट्टी

  • 19 जुलाई 2021, सोमवार: गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु की छुट्टी (गंगटोक में)

Also Read: Home Loan लेने का सबसे बेहतरीन मौका, जानें SBI, ICICI, LICHFL समेत ये बैंक कितना घटा चुकी है रेट ऑफ इंटरेस्ट

  • 20 जुलाई 2021, मंगलवार: बकरीद (देशभर में)

  • 21 जुलाई 2021, बुधवार: बकरीद ईद (ईद-उल-जुहा) (ईद-उल-अधा की छुट्टी)

Also Read: SBI Salary Account है तो 30 लाख तक का मुफ्त इंश्योरेंस और 2 महीने की Advance Salary जैसे मिलते है कई लाभ

नोट: आपको बता दें कि सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है. देशभर में बैंक केवल शनिवार, रविवार और बकरीद पर ही बंद रहेंगे. हांलांकि, 15 जुलाई को एक दिन बीच में बैंक की कोई छुट्टी नहीं है, इस दिन बैंक खुलेंगे.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें