Gold rate: नयी दिल्ली : वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 फीसदी की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 फीसददी की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी तरह, अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
Also Read: Gold Price : क्या LOCKDOWN के बाद सोने की कीमत घटेगी? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Also Read: Jio, Airtel और Vodafone ने बिना रिचार्ज 3 मई तक बढ़ा दी वैलिडिटी
न्यूयॉर्क में 0.74 फीसदी घटी सोना की कीमत : बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 0.74 फीसदी घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Also Read: Gold Rate : क्या लॉकडाउन के बाद सोने की कीमत घटेगी ? जानें क्या कहते हैं जानकार
चांदी की चमक भी पड़ी फीकी : वहीं, विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए हाजिर कारोबारियों ने अपने सौदे घटाये, जिससे शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव 1,343 रुपये गिरकर 42,912 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मई डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 1,343 रुपये यानी 3.03 फीसदी गिरकर 42,912 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 3,346 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
इंटरनेशनल मार्केट में भी गिरी चांदी की कीमत : इसी प्रकार, जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी 1,241 रुपये यानी 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 43,550 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 1,237 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी की कीमत 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 15.54 डॉलर प्रति औंस रह गयी. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: यहां चांदी कीमतों पर दबाव रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.