Kotak Mahindra Bank Share Price: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आईटी मानदंडों का बार-बार पालन न करने की वजह से कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन व मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी. शीर्ष बैंक की सख्ती का असर, कंपनी के स्टॉक की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. आज सुबह बाजार खुलते ही, कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गया. सुबह 10.30 बजे कंपनी का शेयर 9.78 प्रतिशत यानी 180.30 अंक फिसलकर 1,662.50 पर कारोबार कर रहा था. आज मार्केट खुलते ही, बैंक का स्टॉक 9.08 प्रतिशत टूटकर 1675 रुपये पर खुला. हालांकि, पांच मिनट के अंदर ही, ये 10 प्रतिशत यानी 184 रुपये टूटकर 1658 रुपये पर आ गया.
कैसा रहा है स्टॉक का परफॉर्मेंस
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ था. हालांकि, पिछले पांच कारोबारी दिनों में बैंक के स्टॉक ने निवेशकों को 6.61 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में निवेशकों को 5.28 प्रतिशत और छहमाही आधार पर 3.87 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है. सालाना आधार पर निवेशकों को 12 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. बैंक का मार्केट कैप 3.30 लाख करोड़ रुपये है.
रिजर्व बैंक ने क्या की है सख्ती
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन, सूचना सुरक्षा संचालन में ‘गंभीर कमियां’ पाए जाने पर ये कार्रवाइयां की गई हैं. बयान के मुताबिक, वर्ष 2022 और 2023 के लिए बैंक की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं और इन चिंताओं से समय पर तथा सही तरीके से निपटने में बैंक के लगातार नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाना जरूरी हो गया था. इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि उसने अपनी आईटी प्रणाली को मजबूत करने के लिए नई प्रौद्योगिकयों को अपनाने के उपाय किए हैं. बैंक ने कहा कि वह बाकी मुद्दों के जल्द समाधान के लिए वह आरबीआई के साथ काम करना जारी रखेगा. आरबीआई ने दिसंबर, 2020 में बार-बार प्रौद्योगिकी संबंधी खराबी सामने आने पर एचडीएफसी बैंक पर भी नए कार्ड जारी करने और नई डिजिटल पहल शुरू करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि मार्च, 2022 में यह रोक हटा दी गई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.