Lakhpati Didi Yojana: किसी भी देश को विकसीत बनाने के लिए वहां की महिलाओं का आर्थिक रुप से सशक्त और स्वावलंबी होना जरूरी है. भारत में भी महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. कुछ योजनाओं में महिला को हुनर सिखाया जा रहा है. जबकि, कुछ में वित्तीय पोषण देकर महिला को अपना उद्योग या व्यापार खड़ा करने में मदद किया जा रहा है. ऐसी ही एक स्कीम ‘लखपति दीदी योजना’ है. योजना के तहत आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है. हालांकि, ये लोन केवल उन्ही महिलाओं को मिलता है जो किसी सेल्फ हेल्प ग्रुप का हिस्सा है. इस पैसे का इस्तेमाल महिलाएं अपना कुटीर उद्योग या दुकान खोलने के लिए कर सकती है.
सेल्फ हेल्प ग्रुप क्या है?
1970 के दशक में सबसे पहले कुछ महिलाओं के द्वारा स्वंय सहायता ग्रुप की शुरुआत की गयी थी. उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में गुजरात की स्व-रोजगार महिला संघ (एसईडब्ल्यूए) रही. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के अनुसार, दिसंबर 2023 तक देश की करीब 100 मिलियन महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हुई है. वर्तमान में देश में 90 लाख से ज्यादा सेल्फ हेल्प ग्रुप हैं. लखपति दीदी स्कीम का संचालन रूरल मिनिस्ट्री के द्वारा किया जाता है. पहले इस योजना के तहत देश की दो करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाने की योजना थी जिसे अब तीन करोड़ कर दिया गया है.
Also Read: न रिफंड अटकने की टेंशन, न जुर्माने का डर, इनकम टैक्स भरने से पहले गांठ बांध लें ये पांच बात
क्या है योजना की डिटेल
महिलाओं के लिए खास, लखपति दीदी योजना का कैलकुलेशन चार कृषि मौसम या एक व्यापारिक चक्र के आधार पर किया जाता है. योजना के माध्यम से महिला की आय को कम से कम एक लाख रुपये तक पहुंचाकर परिवार के सालाना आय में वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है. स्कीम के तहत महिलाओं को बिजनेस ट्रेनिंग, उत्पाद को बाजार कर पहुंचाने और जरूरी कौशल की ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया जाता है. इसके तहत, पोलट्री फॉर्मिंग, एलइडी बल्ब निर्माण, खेती, मशरूम की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती, पशु पालन, दुग्ध उत्पादन, हस्तशिल्प, बकरी पालन आदि के लिए लोन दिया जा सकता है. इस योजना के बारे में पूरी जानकारी https://lakhpatididi.gov.in/ पर मिल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.