LIC: कभी भी मुसीबत बताकर नहीं आती है. मगर कठिन वक्त में अपनों का साथ और पैसा दोनों बेहद मददगार साबित होते हैं. हालंकि, कई बाद आर्थिक मदद के लिए हम किसी दोस्त या रिश्तेदार के सामने हाथ फैलाने से ज्यादा बेहतर बैंक की मदद लेना सबी समझते हैं. मगर बैंक के द्वारा ऋण पर काफी ब्याज लिया जाता है. ऐसे में आपकी मदद, भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) कर सकता है. करोड़ों देशवासी, इस बीमा कंपनी में सरकार के भरोसे के साथ निवेश करते हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि आपकी बीमा पॉलिसी पर भी एलआईसी के द्वारा लोन की सुविधा दी जाती है. इसका सीधा अर्थ है कि आप परेशानी के वक्त में बैंक से पर्सनल लोन लेने के बजाए एलआईसी से अपने पॉलिसी के एवज में लोन ले सकते हैं. बीमा पॉलिसी के बदले लोन लेना सुरक्षित माना जाता है. इसमें आपके बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रुप में रखा जाता है. इसका अर्थ है कि अगर कोई व्यक्ति लोन चुकाने में असमर्थ होता है तो बीमा की राशि से उसके लोन के रकम की भरपाई की जाती है.
बीमा पर कितना मिल सकता है लोन
एलआईसी के द्वारा बीमा पर लोन काफी आसान है. इसमें ज्यादातर मामलो में तीन से पांच कार्यदिवस में ऋण दे दिया जाता है. आपकी बीमा पॉलिसी के एवज में कितना लोन मिल सकता है ये जानने के लिए आप LIC की ई-सर्विसेज की मदद ले सकते हैं. वैसे सामान्य रुप से एलआईसी के द्वारा बीमा की कुल सरेंडर वैल्यू का करीब 90 प्रतिशत तक की रकम लोन के रुप में दिया जाता है. जबकि, कुछ प्री-पेड स्कीम पर ये रकम 85 प्रतिशत तक है. हालांकि, ध्यान रखने वाली बात ये है कि पॉलिसी के बदले लोन की सुविधा आपको केवल तब मिलती है जब आपकी बीमा पॉलिसी तीन साल से ज्यादा पुरानी हो. इस लोन के लिए आपको पॉलिसी का पेपर और अन्य दस्तावेज जमा करना होता है.
Also Read: खुशी से झुम उठे निवेशक, 118 रुपये का दो डिविडेंड देगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुई फिक्स
ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें लोन
एलआईसी से लोन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकेत हैं. इसके लिए सबसे पहले एलआईसी ई-सर्विसेज में अपने आप को रजिस्टर करें. इसमें लोन का सेक्शन हैं. इसें जाकर मांगी गयी पूरी जानकारी दें. डॉक्यूमेंट्स के साथ ही केवाईसी की प्रक्रिया को भी पूरा करें. ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक फॉर्म डिटेल जनरेट होगा. इसको प्रिंट करके और सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ एलआईसी के ब्रांच ऑफिस में भेजना होगा. इसके बाद, तीन से पांच दिनों में लोन अप्रुवल का मैसेज और मेल मिल जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.