16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीमियम कलेक्शन में एलआईसी ने मारी बाजी, अप्रैल में बना दिया 10 साल का बड़ा रिकॉर्ड

LIC Premium Collection: एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस उपलब्धि का श्रेय एलआईसी की नई बिक्री रणनीतियों के साथ उसकी विश्वसनीयता और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को दिया जा सकता है.

LIC Premium Collection: देश की दिग्गज बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बीमा प्रीमियम संग्रह करने के मामले में पिछले 10 साल का बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. खबर है कि इस कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान करीब 12,384 करोड़ रुपये का बीमा प्रीमियम संग्रह किया है, जो पिछले 10 सालों में सबसे अधिक है. जीवन बीमा परिषद के ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि एलआईसी ने अप्रैल, 2024 में कुल 12,383.64 करोड़ रुपये का प्रीमियम संग्रह किया है. यह अप्रैल 2023 में एकत्रित 5,810.10 करोड़ रुपये के प्रीमियम से 113.14 फीसदी अधिक है.

ग्रुप प्रीमियम संग्रह में सबसे अधिक बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस उपलब्धि का श्रेय एलआईसी की नई बिक्री रणनीतियों के साथ उसकी विश्वसनीयता और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को दिया जा सकता है. व्यक्तिगत प्रीमियम श्रेणी के तहत एलआईसी ने अप्रैल में कुल 3,175.47 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया, जो अप्रैल 2023 के 2,537.02 करोड़ रुपये से 25.17 फीसदी अधिक है. इस महीने में ग्रुप प्रीमियम 182.16 फीसदी बढ़कर 9,141.34 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल 2023 में 3,239.72 करोड़ रुपये था. हालांकि, यह वृद्धि समूह वार्षिक प्रीमियम श्रेणी में 100.33 फीसदी की वृद्धि से प्रेरित है, जो अप्रैल 2023 के 33.36 करोड़ रुपये से बढ़कर अप्रैल 2024 में 66.83 करोड़ रुपये हो गई.

सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 2.89 लाख करोड़

वहीं, बीमा क्षेत्र की अन्य कंपनियों के प्रीमियम संग्रह की बात की जाए, तो वित्त वर्ष 2023-24 में कम-से-कम 42 सामान्य बीमा कंपनियों ने 2,89,738 करोड़ रुपये की प्रीमियम आमदनी अर्जित की, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 13 फीसदी अधिक है. सामान्य बीमा परिषद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, गैर-जीवन बीमा उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में 2,56,894 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया था. इसमें से 35 सामान्य बीमा कंपनियों ने एक साल पहले के 2,14,833 करोड़ रुपये की तुलना में प्रीमियम में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो 2,45,433 करोड़ रुपये रहा.

Go Digit IPO को मिला विराट-अनुष्का का साथ, इश्यू लॉन्च होने पर देंगे मल्टीबैगर रिटर्न

स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 33,116 करोड़ रुपये

आंकड़ों से पता चलता है कि पांच सिंगल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों ने एक साथ वर्ष के दौरान 33,116 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया, जो एक साल पहले के 26,244 करोड़ रुपये से 26 फीसदी अधिक है. सरकारी स्वामित्व वाली दो विशेष बीमा कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी और भारतीय निर्यात ऋण गारंटी निगम ने 11,189 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र किया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में एकत्र 15,817 करोड़ रुपये से 29 फीसदी कम है.

जीएसटी वसूली के तरीकों पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सरकार को दिया सख्त निर्देश, देखें VIDEO

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें