-
एलआईसी का ये प्लान बनाता है करोड़पति
-
एलआईसी के इस प्लान के माध्यम से 70 लाख का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं
-
एलआईसी के करोड़पति जीवन लाभ पॉलिसी से आपका सपना संभव होगा
Crorepati Bima Yojana : क्या आप अपनी गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश करना चाहते हैं ? यदि इसका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…एलआईसी एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिससे कुछ सालों में ही करोड़पति बनने का आपका सपना साकार हो जाएगा. यहां खास बात यह है कि आपको एक साल में एक करोड़ पाने के लिए ज्यादा पैसे का भुगतान भी नहीं करने की आवश्यकता है.
यदि आपने इसमें निवेश करने का मन बना लिया है तो आपको बता दें कि बस कुछ सालों तक इसमें इनकम का एक हिस्सा सेविंग करने की जरूरत होगी जिसके बाद आपको कुछ ही दिन इंतजार करना होगा और आपको एक करोड़ रुपये हाथ में दिये जाएंगे. एलआईसी के इस प्लान के माध्यम से 70 लाख का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस पॉलिसी से जुड़ी बातें…
एलआईसी के करोड़पति जीवन लाभ पॉलिसी से आपका सपना संभव हो सकता है. इसमें आपको एक करोड़ रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा. इस पॉलिसी को करोड़पति बनाने के हिसाब से ही डिजाइन करने का काम किया गया है. इसमें एक करोड़ रुपये का रिटर्न दिया जाता है. यदि स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो इस पॉलिसी में 29 लाख रुपये जमा करने पर आपको करीब 70 लाख रुपये के बोनस के साथ 1 करोड़ रुपये कंपनी देती है.
यदि अंदाजा लगाया जाए तो आपको इस पॉलिसी में करीब 70 लाख रुपये तक ब्याज कंपनी देती है. जो एक आम आदमी के लिए बहुत बड़ी रकम होती है.
Also Read: EPFO Latest Updates : बिना UAN के ऐसे चेक करें अपना बैलेंस, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
कितना जमा करना है आपको : यदि इस पॉलिसी में जमा होने वाले रकम की बात करें तो करीब 15 हजार रुपये महीना यानी 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जमा करने की जरूरत होती है. यदि आप इसमें करीब 15 हजार रुपये हर महीने जमा करने का काम करते हैं तो आपको 16 साल इतने पैसे जमा करने होंगे. इसके हिसाब से आप 16 साल के अंत में करीब 29 लाख रुपये जमा करते हैं. सारी चीजें मोटे तौर पर लें तो आपकों करीब तीस लाख जमा करने होंगे जिसके बाद आपको रिटर्न में 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
16 साल ही पेमेंट क्यों : अब सवाल उठता है कि 25 साल की इस पॉलिसी में 16 साल ही पेमेंट क्यों करना पड़ता है. तो कहा जा रहा है कि शेष 9 साल एलआईसी आपकी किश्तों का भुगतान करता है. यानी 16 साल पैसे जमा करवाने के बाद इस पॉलिसी का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 9 साल और यानी कुल 25 साल तक इंतजार करने की जरूरत होती है. इसमें 9 साल का लॉकिंग पीरियड होता है. इस पॉलिसी को लेने पर आपको पॉलिसी एमाउंट के साथ ही आपके परिवार को 40 रुपये का इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल 80 लाख का कवर दिया जाता है. इसका मतलब दुर्भाग्यवश आपके साथ कुछ घटना हो जाती है तो आपके परिवार को 80 लाख रुपये कंपनी देगी.
Posted By : Amitabh Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.