22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में वीडियो और वॉयस कॉल कर ढूंढे जा रहे हैं जीवनसाथी

कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है, जिससे बचने के लिए लॉकडाउन ही केवल एक उपाय है. भारत में भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है,जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है.लॉकडाउन की वजह से शादी भले ही न हो रही हो लेकिन जीवन साथी ढूढ़ने का काम जोरों पर चल रहा है.अंतर केवल यही है कि लड़का और लड़की आमने-सामने मिलने की बजाय अब वर्चुअल तरीके से मिल रहे है.इसका खुलास एक शादी कराने वाली एक वेबसाइट से हुआ है.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया परेशान है, जिससे बचने के लिए लॉकडाउन ही केवल एक उपाय है. भारत में भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है,जिसके चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है.लॉकडाउन की वजह से शादी भले ही न हो रही हो लेकिन जीवन साथी ढूढ़ने का काम जोरों पर चल रहा है.अंतर केवल यही है कि लड़का और लड़की आमने-सामने मिलने की बजाय अब वर्चुअल तरीके से मिल रहे है.इसका खुलास एक शादी कराने वाली एक वेबसाइट से हुआ है.

एक सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वालों में से 46 % लोगों ने कहा कि वे संभावित जीवनसाथी से पहली वार वीडियो कॉल के जरिए मिलना चाहेंगे.वहीं इनमें से 39 पर्सेंट लोगों ने बताया कि आज के समय को देखते हुए वर्चुअल तरीका ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है.जबकि 32 प्रतिशत लोगों को यह तरीका सामान्य रूप से अधिक सुविधाजनक लगता है.

विशेषज्ञों ने बताया कि भावनाओं के इजहार करने का सबसे अच्छा तरीका अच्छी बातचीत है.इस पर भी एक सर्वें हुआ जिसमें 44 प्रतिशत हिस्सा लेने वाले लोगों ने बताया संभावित जीवन साथी के साथ वीडियो कॉल के जरिए होने वाली परोक्ष मुलाकात के जरिए उन चीजों के बारे में दिल से दिल की बातचीत हो सकेगी जो उनके लिए मायने रखती है.वहीं 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कॉफी पीते हुए बातचीत करना उनके बीच की पहली वर्चुअल मुलाकात के लिए सबसे अच्छा तरीका होगा जबकि 11 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे एक साथ कोई फिल्म या कोई सीरियल देखना चाहेंगे, 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ऑनलाइन गेम खेलना चाहेंगे तथा 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे डिनर और ड्रिंक के मौके पर भावी जीवनसाथी के साथ अपनी भावनाओं का इजहार करना चाहेंगे.

वीडियो कॉलिंग से बेहतर संवाद- सर्वें से पता चला है कि कैमरे के जरिए एक दूसरे को देखने की तुलना में वीडियो कॉलिंग से बेहतर बातचीत होती है.सर्वे में शामिल 33 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वीडियो कॉल की तैयारी के तौर पर पहले से कुछ बातों को लिखकर रख लेते है.वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह वीडियो कॉल से पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि वे कैमरे पर अच्छा दिखें.

सामाजिक दूरी के कारण कई उपभोक्ताओं के व्यवहार में परिवर्तन हुए हैं, और अपने दिल की पंसद के अनुरूप भावी जीवनसाथी को खोजने की प्रक्रिया में वर्चुअल मीट-अप को पंसद किया जा रहा है. इससे यह संकेत मिलता है कि कोरोना संकट के बाद ऑनलाइन मैट्रिमनी पोर्टल्स के लिए यह सर्वमान्य तरीका बनने वाला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें