16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिक्स्ड इनकम के लिए क्या है इंवेस्टमेंट के बढ़िया ऑप्शन, जानिए एक्सपर्ट की राय

Long Term Investment Plans: आम तौर पर निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करना पसंद करते है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

Long Term Investment Plans: फिक्स्ड इनकम के लिए निवेश हमेशा से ऐसे निवेशकों की पसंद रहा है, जो बिना रिस्क लिए एक स्थिर रिटर्न की उम्मीद करते हैं. आम तौर पर निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करना पसंद करते है. इसको लेकर जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट.

फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट का मतलब क्या है?

नाम से ही स्पष्ट है, निवेश के लिए एक ऐसा माध्यम जो आपको मैच्योरिटी तक एक बंधी-बधाई गारंटीड रिटर्न देते हैं और मैच्योरिटी पर निवेशक को उसका मूलधन भी वापस मिल जाता है. जोखिम वाले असेट्स जितना मुनाफा आपको यहां भले ही न मिले, लेकिन आप ज्यादा टेंशन फ्री रह सकते हैं.

जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

शेयरखान के गौतम कालिया की मानें तो अपने निवेश से नियमित आय पर निर्भर करने वाले निवेशकों में आम तौर पर कम जोखिम लेने की क्षमता होती है. ऐसे में नियमित आय के लिए इक्विटी स्कीम के साथ नहीं जाना चाहिए. वहीं, रवि राजन एंड कंपनी के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर एस रवि ने अनुसार, वित्तीय बाजारों में कुछ विकल्प जैसे डिविडेंड-पेइंग स्टॉक्स, बॉण्ड्स, रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी), पीयर-टू-पीयर लेंडिंग मौजूद है, जिनमें लंबी अवधि के लिए निवेश करके नियमित मासिक आय के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

अन्य विकल्पों के बारे में भी जानें

Investonline.in के संस्थापक अभिनव अंगीरिश ने अनुसार, फिक्स्ड इनकम के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, मासिक आय योजना, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम जैसे विकल्पों का चयन भी किया जा सकता है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे कई और विकल्प हैं, जो आपको फिक्स्ड इनकम दे सकते हैं. वहीं, पीपीएफ या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड निवेश की एक पॉपुलर स्कीम है. लंबी अवधि के निवेश के लिए यह आपके बड़े काम आ सकती है. इसमें अच्छे इंटरेस्ट रेट पर रिटर्न मिलता है और टैक्स में छूट भी मिलती है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C में यह निवेश दिखाने पर आपकी टैक्सेबल इनकम कम हो सकती है. इसमें एक साल में डेढ़ लाख तक की रकम निवेश की जा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें