LPG Cylinder Price Hike : आज महीने का पहला दिन है. जी हां…यानी मार्च का महीना शुरू हो चुका है. महीने के पहले दिन ही लोगों की जेब पर झटका लगा है. दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में किया है. देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये जबकि कारोबारी नगरी मुंबई में इसकी कीमत 26 रुपये बढ़ी है.
LPG Cylinder New Price: कहां कितनी बढ़ी कीमत
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत को संशोधित करतीं हैं. इसलिए आज से उपभोक्ताओं को नए दर पर कॉमर्शियल सिलेंडर मिलेगा. जानें कहां कितने में मिलेगा.
- दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा.
- कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1911 रुपये में मिलेगा.
- मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये हो चुका है.
- चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर 1960.50 रुपये में मिल रहा है.
LPG Price Today: बजट से पहले लगा महंगाई का झटका,बदल गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट
इससे पहले हुए बदलाव की बात करें तो 1 फरवरी 2024 को 14 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये हो गई थी. वहीं कोलकाता में सिलेंडर 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का कर दिया गया था.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पर नजर डालें तो इसमें किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है जबकि कोलकाता में 929 रुपये में ये उपभोक्ताओं को मिल रही है. कारोबारी नगरी मुंबई में 902.50 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर लोगों को मिल रहे हैं जबकि चेन्नई में 918.50 रुपये इसकी कीमत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.