LPG Cylinder: देश के करोड़ों लोगों को आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा देश के करोड़ों लोगों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन बड़ा तोहफा दिया गया था. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गयी थी. इसका फायदा तेल कंपनियों के द्वारा आज से ग्राहकों को दिया जाने वाला है. इससे बाद से राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमतों 903 रुपये से घटकर सीधे 803 रुपये हो गयी है. पूरे देश में वर्तमान में 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शन हैं. इसमें से करीब 10 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत है. रसोई गैस की कीमतों में कटौती से महंगाई के बोझ से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि, बता दें कि इस महीने की शुरुआत में गैस वितरक कंपनियों के द्वारा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी थी. देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25 रुपये जबकि मुंबई में 26 रुपये महंगी हो गयी थी.
Read Also: Mutual Funds में निवेशकों को बढ़ा भरोसा, फरवरी में 23 प्रतिशत बढ़ा निवेश, जानें पूरी रिपोर्ट
पीएम ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की सूचना खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी थी. उन्होंने कहा था कि महिला दिवस पर हमारी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का फैसला किया है. इससे देशभर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा, विशेष रूप से हमारी नारी शक्ति को लाभ होगा. रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
प्रमुख शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें जानें
शहर | 14.2 किलो रसोई गैस की कीमत |
नई दिल्ली | 803.00 रुपये |
मुंबई | 802.50 रुपये |
चेन्नई | 818.50 रुपये |
कोलकाता | 829.00 रुपये |
नोएडा | 800.50 रुपये |
गुरुग्राम | 811.50 रुपये |
चंडीगढ़ | 912.50 रुपये |
जयपुर | 806.50 रुपये |
लखनऊ | 840.50 रुपये |
बेंगलुरु | 805.50 रुपये |
हैदराबाद | 855.00 रुपये |
रांची | 860.50 रुपये |
पटना | 892.50 रुपये |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.