21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के पहले ही दिन महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, …जानें कहां कितना बढ़ा दाम?

LPG gas cylinders become expensive on the first day of the new year : नयी दिल्ली : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी माह के लिए रसोई गैस की कीमत जारी कर दी है. कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50-50 रुपये की दो बार बढ़ोतरी करते हुए कुल 100 रुपये दाम बढ़ाये थे. जनवरी माह में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की गयी है.

नयी दिल्ली : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनवरी माह के लिए रसोई गैस की कीमत जारी कर दी है. कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50-50 रुपये की दो बार बढ़ोतरी करते हुए कुल 100 रुपये दाम बढ़ाये थे. जनवरी माह में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गयी है. हालांकि, 19 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी की गयी है.

कहां कितना बढ़ा दाम, देखने के लिए यहां क्लिक करें

जानकारी के मुताबिक, जनवरी माह के लिए नये साल के पहले दिन तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. अब गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 694 रुपये में बिक रहा है. हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गयी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 1,332 रुपये में मिलनेवाला 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर अब 1,349 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 694 रुपये पर स्थिर है.

कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 22.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 1387.50 रुपये में मिलनेवाला 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर अब 1,410 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 720.50 रुपये पर स्थिर है.

मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 1280.50 रुपये में मिलनेवाला 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अब 1,297.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 6940 रुपये पर स्थिर है.

चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. 1446.50 रुपये में मिलनेवाला 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर अब 1,463.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 710 रुपये पर स्थिर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें