LPG Gas Price: देश के लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. तेल बेचने वाली कंपनियों ने सोमवार 1 जुलाई 2024 को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में करीब 30 रुपये तक की कटौती कर दी है. इन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती नहीं की है, बल्कि होटलों और रेस्टूरेंट्स में यूज होने वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की है. यह एलपीजी सिलेंडर 19 किलो का होता है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 14.2 किलो वाला होता है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार की कटौती नहीं हुई है.
30 रुपये सस्ता हो गया LPG Cylinder
तेल कंपनियों की ओर से कीमत में संशोधन किए जाने के बाद सोमवार एक जुलाई से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 30 रुपये सस्ता हो गया है. दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1676 की बजाय 1646 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1756 रुपये में मिल रहा है. यहां पर पहले इसका दाम 1787 रुपये था.
मुंबई में 1598 रुपये हो गया LPG Cylinder का दाम
देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर 1629 रुपये से 31 रुपये घटकर 1598 रुपये का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपये का मिल रहा है. हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है.
नहीं बदले घरेलू LPG Cylinder के दाम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें आखिरी बार 9 मार्च, 2024 को बदलाव किया गया था और रेट में 100 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है.
और पढ़ें: 21 जून के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, जानें ताजा भाव
दिल्ली में 1103 रुपये में घरेलू LPG Cylinder
1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी. कंपनियों ने 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान किया और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया. इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी.
और पढ़ें: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी बनी रहेगी जीडीपी रफ्तार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.