LPG Price Hike: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही, एलपीजी गैस की कीमतों में इजाफा हो गया है. कंपनियों के द्वारा 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. इसके बाद, साल के आखिरी महीने के पहले दिन से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको 1796.50 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले, ग्राहकों को 1775.50 रुपये देने पड़ते थे. इसके साथ ही, कोलकाता में 1908.00 रुपये, मुंबई में 1749.00 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये देना होगा. सरकार के द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर के महंगा होने से खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर सीधा असर पड़ेगा. इसका सीधा अर्थ है कि आउटिंग पर होने वाला खर्च महंगा हो जाएगा. हालांकि, घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पिछले महीने भी बढ़ा था कमर्शियल गैस का दाम
एक नंबर को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 100 रुपये का इजाफा किया गया था. इससे पहले, एक अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे और ये 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था. हालांकि, फिर 16 नवंबर तक कमर्शियल गैस के दाम में 57.05 रुपये की कटौती की गयी थी. इसके बाद, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1775.50 रुपये हो गया था. हालांकि, इस महंगाई के बीच आम लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. घर में इस्तेमाल किये जाने वाले एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में यह 929 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है और चेन्नई में यह 918.5 रुपये में बेचा जा रहा है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी ₹903 है.
एटीएफ में मिली राहत
इस बीच, तेल कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है. इससे परेशानी का सामना कर रही घरेलू विमान सेवाओं को थोड़ी राहत मिलेगी. आज सुबह से एटीएफ की कीमत, राजधानी दिल्ली में कीमत 1,06,155.67 रुपये, कोलकाता में 1,44,639.70 रुपये, मुंबई में 99,223.44 रुपये और चेन्नई में 1,09,966.39 रुपये प्रति किलो लीटर हो गयी है. समझा जा रहा है कि एटीएफ की कीमतों में सुधार के बाद, विमान कंपनियां यात्रियों को किराये में थोड़ी रियायत दे सकती है. इससे पहले त्योहारी सीजन के ठीक पहले तेल कंपनियों ने एटीएफ की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी की थी. इससे बाद, कुछ विमान कंपनियों ने फ्यूल चार्ज किराया के साथ एड कर दिया था. हालांकि, फिर 18 अक्टूबर को सरकर ने राहत देते हुए ATF पर विंडफॉल टैक्स को घटा दिया था. केंद्र सरकार ने विमान ईंधन एटीएफ पर शुल्क 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर एक रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. पहले एटीएफ पर 3.50 रुपये टैक्स लिया जाता था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.