LPG Price 1 May 2023 : आज महीने का पहला दिन है यानी एक मई..इस दिन जनता को राहत मिली है. जी हां…1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) सस्ता हो गया है. आज दिल्ली से लेकर कानपुर, पटना, रांची, चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कमी तेल कंपनियों की ओर से की गयी है. नये रेट आज ही अपडेट किये गये हैं. हालांकि आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम में कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में की गयी है.
आज यानी 1 मई से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में उपभोक्ताओं को मिलेगा. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव तेल कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है.
यदि आपको याद हो तो एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये की कमी की गयी थी. हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ाने का काम तेल कंपनियों ने किया था. आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते नजर आये.
पिछले साल एक मई 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2355.50 रुपये में उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था. आज इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये हो गयी है. यानी पिछले एक साल में इसकी कीमतों में केवल दिल्ली में ही 499 रुपये की कमी आयी है.
1 मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट
देश की राजधानी दिल्ली- 1103 रुपये
कोलकाता-1129 रुपये
मुंबई- 1112.5 रुपये
चेन्नई – 1118.5 रुपये
पटना- 1201 रुपये
लेह – 1340 रुपये
Also Read: LPG Price : कम होगी रसोई गैस की कीमत ? एलपीजी सब्सिडी को लेकर जान लें खास बात
श्रीनगर- 1219 रुपये
आईजोल- 1255 रुपये
अंडमान- 1179 रुपये
अहमदाबाद- 1110 रुपये
भोपाल- 1118.5 रुपये
जयपुर- 1116.5 रुपये
बेंगलुरू- 1115.5 रुपये
कन्या कुमारी- 1187 रुपये
रांची- 1160.5 रुपये
शिमला- 1147.5 रुपये
डिब्रूगढ़- 1145 रुपये
लखनऊ- 1140.5 रुपये
उदयपुर- 1132.5 रुपये
इंदौर- 1131 रुपये
आगरा- 1115.5 रुपये
चंडीगढ़- 1112.5 रुपये
देहरादून- 1122 रुपये
विशाखापट्टनम- 1111 रुपये
स्रोत: IOC
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.