12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ में एफएमसीजी कंपनियों ने झोंकी ताकत, 2 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान

Mahakumbh 2025 में एफएमसीजी कंपनियां अभिनव गतिविधियों के साथ ग्रामीण बाजारों में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं, जिससे 2 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.

Mahakumbh 2025 में एफएमसीजी कंपनियां अभिनव गतिविधियों के साथ ग्रामीण बाजारों में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं, जिससे 2 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है.जो प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, दुनिया का एक विशाल आध्यात्मिक आयोजन है, जिसमें लगभग 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है. यह मेला 14 जनवरी से शुरू हुआ और अगले 45 दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) कंपनियां इस बड़े आयोजन का पूरा फायदा उठाने के लिए अभिनव मार्केटिंग रणनीतियों को लागू कर रही हैं, ताकि ग्रामीण बाजारों में अपनी पैठ बढ़ाई जा सके.

Mahakumbh मेला से व्यापार का अनुमानित मूल्य

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार इस आयोजन से करीब ₹2,00,000 करोड़ का व्यापार उत्पन्न होने की उम्मीद है. FMCG कंपनियां इस अवसर का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में मांग शहरी बाजारों की तुलना में तेज़ी से बढ़ रही है.

क्या कर रही हैं कंपनियां

Dabur के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा, “ऐसे पारंपरिक मेलों में उपभोक्ताओं के साथ सीधा जुड़ाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे उपभोक्ताओं को हमारे उत्पादों को छूने, महसूस करने और अनुभव करने का मौका मिलता है.” दाबर ने विशेष रूप से ओरल हाइजीन ज़ोन बनाए हैं, जिनमें ऑटोमेटेड टूथपेस्ट डिस्पेंसर लगाए जाएंगे. इसके साथ ही, दाबर आमला और वटिका के हेयरकेयर ब्रांड्स के तहत महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम्स भी स्थापित किए जाएंगे, जहां उन्हें शावर और हेयर ड्रायर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. Dabur अपने प्रमुख डाइजेस्टिव ब्रांड्स जैसे हाजमोला और लवणभास्कर चूर्ण के सैंपल्स भी विभिन्न ढाबों और खाने-पीने की दुकानों पर वितरित करेगा.

इसी तरह पर्सनल केयर और हेल्थकेयर उत्पादों की निर्माता Emami Ltd. भी अपनी प्रमुख एंटीसेप्टिक क्रीम BoroPlus के लिए एक समर्पित स्टॉल लगाएगी, जहां इसके उत्पादों के सैंपल वितरित किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी अपनी ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के लिए जीवन आकार के कटआउट और होर्डिंग्स का इस्तेमाल कर रही है.

Also Read: Shark Tank India-4: विदेशी नौकरी से मना किया, बेचने लगे पौधे,बिजनेस में बनाई ₹40 करोड़ की कंपनी 

ITC और Reckitt का अभिनव दृष्टिकोण

ITC Foods अपने स्नैकिंग ब्रांड Bingo के प्रचार के लिए रील-मेकिंग बूथ लगाएगी, जबकि इसके इन्शेन्स स्टिक्स ब्रांड Mangaldeep भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए विभिन्न ऑन-ग्राउंड और ऑफ-ग्राउंड सक्रियताएं कर रहा है. ITC Mangaldeep 10,000 जल बत्तियां  वितरित करेगा और एक बड़े पैमाने पर हवन आयोजित करेगा. इसके अलावा इसके डिजिटल प्रयासों में ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) का इस्तेमाल भी शामिल होगा ताकि श्रद्धालु वर्चुअली महत्वपूर्ण कुंभ अनुष्ठानों में भाग ले सकें.

Dettol का स्वच्छता अभियान

Reckitt का एंटीसेप्टिक ब्रांड Dettol लाखों साबुनों का वितरण करेगा और अपनी ‘Dettol Banega Swasth India’ मुहिम के तहत करीब 15,000 सफाईकर्मियों को प्रशिक्षित करेगा.

इन सभी कंपनियों की योजनाओं से यह स्पष्ट है कि FMCG क्षेत्र महाकुंभ मेला 2025 को एक बेहतरीन अवसर मानता है, ताकि ग्रामीण बाजारों में अपनी पैठ बनाई जा सके और उपभोक्ताओं के साथ मजबूत संबंध स्थापित किए जा सकें.

Also Read: 8th Pay Commission: भारत में 1947 से अब तक सात वेतन आयोग, जानें प्रमुख सिफारिशें और कर्मचारियों को क्या मिला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें