17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EV पर महिंद्रा का बड़ा दांव, इतने हजार करोड़ निवेश की तैयारी

निवेश फर्म ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट (बीआईआई) घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की नयी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई में 1,925 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Mahindra EV Plans: भारत में इलेक्ट्रिक कारों (electric vehicles in India) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (mahindra and mahindra) ने बड़ा दांव खेला है. महिंद्रा एक नयी ईवी कंपनी (mahindra new ev company) स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसे वह ईवी कंपनी के रूप में पेश करेगी. कार निर्माता ने कहा कि उसने यूके स्थित ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (BII) के साथ दो चरणों में कंपनी में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश करने के लिए एक समझौता किया है.

निवेश फर्म ब्रिटिश इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट (बीआईआई) घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की नयी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई में 1,925 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. दोनों भागीदारों के बीच हुए एक समझौते के मुताबिक, नयी ईवी कंपनी ‘ईवी को’ के नियोजित उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए वित्त वर्ष 2023-24 से 2026-27 के बीच लगभग 8,000 करोड़ रुपये यानी एक अरब डॉलर का कुल पूंजी निवेश करने की परिकल्पना की गई है.

Also Read: Hero MotoCorp के EV भी बिकेंगे Hero के नाम से, ट्रेडमार्क इस्तेमाल की मिली हरी झंडी

समझौते के अनुसार, एमएंडएम और बीआईआई दोनों ही इस ईवी कंपनी में 1,925 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. यह कंपनी चार-पहिया ‘यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों’ पर ध्यान केंद्रित करेगी. इस संबंध में एमएंडएम और बीआईआई ने एक ‘बाध्यकारी’ समझौता किया है. एमएंडएम ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि बीआईआई 70,070 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अनिवार्य परिवर्तनीय उपकरणों के रूप में 1,925 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी. इस तरह नयी कंपनी में इसका स्वामित्व 2.75 प्रतिशत से 4.76 प्रतिशत तक होगा.

एमएंडएम और बीआईआई वित्तपोषण की जरूरत पूरा करने के लिए कंपनी में समान सोच वाले अन्य निवेशकों को चरणबद्ध तरीके से काम के लिए मिलकर करेंगी. एमएंडएम के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, बीआईआई एक समान विचारधारा वाला दीर्घकालिक साझेदार है, जो जलवायु आपातकाल से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह का लक्ष्य वर्ष 2040 तक पर्यावरण सकारात्मक बनना है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: EV In India: 2030 तक देश की सड़कों पर होंगे एक करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें