Manu Bhaker Net Worth: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खेलरत्न पुरस्कार से नवाजा गया है. उनकी उपलब्धियों ने न केवल उन्हें सम्मान दिलाया है, बल्कि पैसों और संपत्ति के मामले में भी वह काफी मजबूत हैं. इतना ही नहीं, उन्हें पुरस्कार के तौर पर लग्जरी कार भी दी गई है. आइए जानते हैं कि मनु भाकर के पास कुल कितनी संपत्ति है.
मनु भाकर की कुल संपत्ति
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2024 तक मनु भाकर की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें उनकी प्रतियोगिताओं से अर्जित पुरस्कार राशि, विज्ञापन अनुबंध और दूसरे स्रोतों से हुई आमदनी शामिल है.
मनु भाकर को कहां-कहां से होती है आमदनी
स्पोर्ट्स कीड़ा हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनु ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, जिनसे उन्हें महत्वपूर्ण पुरस्कार राशि प्राप्त हुई है. 2018 यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 2 करोड़ की पुरस्कार राशि मिली थी. नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मनु की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कई ब्रांड्स ने उन्हें अपना एंबेसडर बनाया है. उन्होंने थम्स अप के साथ लगभग 1.5 करोड़ रुपये की डील साइन की है. रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों ने उनकी प्रशिक्षण और विकास के लिए पैसे दिए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पंजाब नेशनल बैंक का नए साल का तोहफा, फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ा दिया इंट्रेस्ट रेट
मनु भाकर के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन.
जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार, मनु भाकर को गाड़ियों का शौक है. उनके पास लग्जरी कारों में टाटा कर्व ईवी है. 2024 पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने के उपलक्ष्य में टाटा मोटर्स ने उन्हें यह इलेक्ट्रिक एसयूवी उपहार स्वरूप दी है. यह एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 585 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. एबीपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मनु की मां सुमेधा भाकर ने संकेत दिया है कि वे अपनी बेटी को उसकी पसंदीदा कार या बाइक उपहार में देने की योजना बना रही हैं. मनु को विशेष रूप से लैंड रोवर डिफेंडर या हार्ले डेविडसन बाइक पसंद है.
इसे भी पढ़ें: SIP: एचडीएफसी के इस फंड को आधा भारत नहीं जानता, वर्ना 1000 देकर बन जाता 2 करोड़ का मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.