Makrt Captalization: भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी का असर सूचकांकों में शामिल कंपनियों के पूंजी पर दिख रहा है. स्टॉक मार्केट में ये पिछले साल की सबसे लंबी तेजी का दौर है. इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक ने बड़ी छलांग लगायी है. पीएनबी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. भारत सरकार की ये तीसरी बैंक है जिसका बाजार पूंजी एक लाख करोड़ के बेंच मार्क को पार कर गया है. वर्तमान में पीएनबी से आगे एसबीआई का मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली. पीएनबी के शेयर 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.10 रुपये पर बंद हुआ. जबकि कारोबार के दौरान शेयर के भाव दो प्रतिशत चढ़कर 92 रुपये तक पहुंच गए थे, जो पिछले 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर था. इस बीच, निफ्टी बैंक सूचकांक, 0.86 प्रतिशत यानी 411.25 अंक की तेजी के साथ 48,143.55 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण चढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.26 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 1,091.56 अंक या 1.54 प्रतिशत बढ़कर 71,605.76 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस सहित नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 2,26,391.77 करोड़ रुपये बढ़ गया. सिर्फ भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 85,493.74 करोड़ रुपये बढ़कर 14,12,412.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही.
आईसीआईसीआई बैंक की भर गयी झोली
इन्फोसिस की बाजार हैसियत 36,793.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,55,457.54 करोड़ रुपये रही. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 30,700.67 करोड़ रुपये बढ़कर 5,78,671.84 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,386.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,88,173.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,493.9 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,330.82 करोड़ रुपये पर और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 14,294.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,03,722.82 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी का मूल्यांकन 11,412.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,71,636.39 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 2,428.72 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 12,57,093.46 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 387.69 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 5,92,801.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 3,654.15 करोड़ रुपये घटकर 5,58,242.75 करोड़ रुपये रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और एलआईसी का स्थान रहा.
(भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.