नई दिल्ली : अमेरिकी वित्तीय शोध संस्थान हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मचे हंगामे के बीच घरेलू शेयर बाजार को गौतम अडाणी द्वारा अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम) पर यूटर्न लेना रास नहीं आया. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 15 फीसदी टूट गया. इसके एक दिन पहले, बुधवार को कंपनी ने अपने 20 हजार करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को वापस लेने और निवेशकों का पैसा लौटाने की घोषणा की थी. हालांकि, कंपनी के एफपीओ को मंगलवार को पूर्ण अभिदान मिल गया था.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटकर 1,809.40 रुपये पर आ गया. इसके अलावा, अडाणी समूह की अन्य कंपनियों का प्रदर्शन भी लगातार छठे दिन कमजोर रहा. रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 14 फीसदी की गिरावट आई. इसके साथ ही, अडाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अडाणी टोटल गैस में 10 फीसदी, अडाणी विल्मर में 5 फीसदी, एनडीटीवी में 4.99 फीसदी और अडाणी पॉवर में 4.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 9.68 फीसदी और एसीसी के 7.78 फीसदी चढ़े.
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर दोनों ओर से मचे हंगामे के बीच अडाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर कंपनी के निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा. निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए निदेशक मंडल ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है.
Chairman @gautam_adani's address to investors after withdrawal of the fully subscribed AEL FPO#GrowthWithGoodness #NationBuilding #AdaniGroup pic.twitter.com/f9yaYrxCzx
— Adani Group (@AdaniOnline) February 2, 2023
बीएससी के आंकड़ों के अनुसार, अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी, जबकि इसपर 4.62 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों पर करीब तीन गुना बोलियां मिली थीं. वहीं, पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड के 1.28 करोड़ शेयरों पर पूर्ण अभिदान मिला था. हालांकि, एफपीओ को लेकर खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की प्रतिक्रिया ठंडी रही थी.
Also Read: गौतम अडाणी टॉप 10 Rich List से हुए बाहर, जानिए मुकेश अंबानी से कितना हैं आगे
एफपीओ वापस की घोषणा करते हुए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने बुधवार को कहा था कि पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर में काफी उतार चढ़ाव के बावजूद एफपीओ मंगलवार को सफलतापूर्वक बंद हुआ. कंपनी और उसके कारोबार के प्रति आपका भरोसा हमारा विश्वास बढ़ाने वाला है, जिसके लिए हम आपके आभारी हैं. अडाणी ने कहा कि आज कंपनी के शेयर में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव रहा. उन्होंने कहा कि असाधारण परिस्थितियों के मद्देनजर कंपनी के निदेशक मंडल ने फैसला किया है कि एफपीओ पर आगे बढ़ना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा. निवेशकों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है और उन्हें किसी तरह के संभावित नुकसान से बचाने के लिए निदेशक मंडल ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.