17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में भारी गिरावट, एक मिनट में करोड़ों स्वाहा

कोरोना वायरस का कहर शुक्रवार को शेयर बाजार में नजर आने लगा है. आज सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

कोरोना वायरस का कहर शुक्रवार को शेयर बाजार में नजर आने लगा है. आज सेंसेक्स में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. सुबह कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा गिर गया. वहीं निफ्टी में भी 350 अंक से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है.

शेयर बाजार में एक और ब्लैक फ्राइडे का संकेत दिख रहा है. सेंसेक्स 856.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला और खुलते ही 1200 से ज्यादा लुढ़क गया. आज निफ्टी करीब 3 पर्सेंट नीचे 10942.75 पर खुला. वहीं यस बैंक का शेयर 15% नीचे चला गया है.

आरबीआई द्वारा निकासी की सीमा 50000 रुपये तय किये जाने के कारण यस बैंक के शेयर 25 फीसदी गिर गये हैं.

जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थओं पर पड़ रहे नाकारात्मक प्रभाव और यस बैंक मामले की वजह से शेयर बाजार में इतनी भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

ट्रंप की चिंता

शेयर बाजार में एक और ‘ब्लैक फ्राइडे’ के संकेत आज साफ नजर आने लगे हैं. कोरोना वायरस के कहर की वजह से विदेशी बाजारों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस इकॉनमी पर कोरोना वायरस के संभावित असर को लेकर चिंता जतायी है जिस वजह से अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

महज एक मिनट में इतने लाख करोड़ स्वाहा

शुक्रवार को मात्र एक मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हुए. शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स करीब 12300 पॉइंट्स तक लुढ़कता नजर आया. 15 मिनटों में इंडेक्स ने 37,613.96 का हाई देखा और 37,011.09 अंकों का लो देखता नजर आया. सुबह 9:30 बजे की बात करें तो इस वक्त सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर ट्रेड करता नजर आया. यह शेयर हिंदुस्तान यूनिलिवर का था. जहां इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली, वहीं एसबीआई, टाटा स्टील, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4 प्रतिशत से ज्यादा नीचे देखे गये.

कोरोना वायरस का असर कल भी आया था नजर

इससे पहले देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने गुरुवार को अपना ज्यादातर शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह 61 अंक की बढ़त (रिपीट बढ़त) के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 478 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 61.13 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ के साथ 38,470.61 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक या 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 11,269 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर थे कल लाभ में

गुरुवार को सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और एसबीआई के शेयर लाभ में रहे. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के शेयरों में नुकसान रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें