MGNREGA Budget 2025: बजट में सरकार ने विभिन्न सेक्टर्स के लिए फंड आवंटन किया है, लेकिन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) को लेकर कोई वृद्धि नहीं की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी इस योजना को “यूपीए सरकार की विफलताओं का स्मारक” बताया था, लेकिन अब इसे उसी बजट के साथ जारी रखा गया है.
बजट 2025 में MGNREGA को कितनी राशि मिली?
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने 86,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जो पिछले साल 2024-25 के बजट के बराबर ही है. हालांकि, मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह योजना 9,754 करोड़ रुपये के घाटे में चल रही है. सरकार का कहना है कि यह एक “मांग आधारित योजना” (Demand-Driven Scheme) है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि जारी की जाती है, लेकिन इस बार बजट में कोई अतिरिक्त वृद्धि नहीं की गई.
MGNREGA भुगतान में देरी और राज्यों का बकाया
हर साल MGNREGA बजट का एक बड़ा हिस्सा पिछले वर्ष के बकाया भुगतान में चला जाता है. इस साल भी यही स्थिति बनी हुई है.
- पश्चिम बंगाल में 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है.
- अगर बकाया राशि चुकाई जाती है, तो नए बजट में उपलब्ध धनराशि और कम हो जाएगी.
- मजदूरों को समय पर वेतन न मिलने की समस्या बनी रह सकती है.
MGNREGA के नियमों के अनुसार, मजदूरों को 15 दिनों के भीतर मजदूरी मिलनी चाहिए, लेकिन बजट की सीमाओं के कारण समय पर भुगतान संभव नहीं हो पा रहा.
योजना पहले से ही घाटे में, मजदूरों को रोजगार मिलने में दिक्कत
The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार मजदूर किसान शक्ति संगठन के संस्थापक सदस्य निखिल डे ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में तीन महीने शेष हैं और योजना पहले से घाटे में है. इसका मतलब है कि अगले तीन महीनों में मजदूरी के भुगतान में और देरी होगी.
- अगले वित्तीय वर्ष में MGNREGA का बजट सीमित रह सकता है.
- अर्थशास्त्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, मजदूरों को जब रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब उन्हें काम नहीं मिलता.
- MGNREGA के नियमों के मुताबिक, यदि मजदूर को 15 दिन के भीतर काम नहीं मिलता, तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए, लेकिन रिपोर्ट्स में यह सामने आया है कि मांग तभी दर्ज की जाती है, जब रोजगार दिया जाता है, जिससे सही आंकड़े सामने नहीं आते.
Also Read: भारत ने पड़ोसी देशों पर लुटाए करोड़ों, पाकिस्तान को मिला सिर्फ खाली कटोरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.