24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Millionaire : भारत में बढ़ गई है करोड़पतियों की संख्या, भविष्य में और तरक्की की उम्मीद

हाल ही में आई Henley Private Wealth Migration Report के अनुसार 2013 से 2023 के बीच भारत में करोड़पतियों millionaire की संख्या में 85 फीसदी तेजी आई है.

आजादी के बाद से भारत ने खूब तरक्की की है, और देश अभी विश्व की एक मजबूत इकोनॉमी के रूप में खड़ा है और आगे बड़ रहा है. इस तरक्की में बहुत बड़ा योगदान यहां के नागरिकों का है जो अपनी मेहनत से देश को आगे ले जा रहे हैं. हाल ही में आई Henley Private Wealth Migration Report के अनुसार 2013 से 2023 के बीच भारत में करोड़पतियों millionaire की संख्या में 85 फीसदी तेजी आई है.

अब भी बरकरार है USA का दबदबा

रिपोर्ट में भारत 85% के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि मध्य पूर्व में संयुक्त अरब अमीरात 77% के साथ पांचवें स्थान पर है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की रैंकिंग में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का दबदबा है, जहाँ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 10 में से नौ स्थान अमेरिकियों के पास हैं. शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र गैर-अमेरिकी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. एक बात ध्यान देने लायक है कि 2013 से 2023 तक मे वियतनाम, मॉरीशस और चीन में भारत से ज़्यादा करोड़पति millionaire बने हैं लेकिन, वियतनाम और मॉरीशस की आबादी भारत की तुलना में बहुत कम है. वियतनाम में लगभग 9.82 करोड़ लोग हैं, जबकि मॉरीशस में केवल 12.6 लाख.

Also Read : Fish Farming: घर में पालें मछली, सब्सिडी देगी सरकार

भारत में रहना चाहते हैं करोड़पति

हाल ही में एक नई शोध रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि भारत में ज़्यादातर करोड़पति millionaire यहीं रहना चाहते हैं. ऐसा लगता है कि इस साल कम भारतीय विदेश जाने की योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट का अनुमान है कि 2024 में सिर्फ़ 4300 करोड़पति ही भारत छोड़ेंगे, जबकि पिछले साल यह संख्या 5100 थी. बता दें कि अरबपतियों की लिस्ट में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आता है.

Also Read : EPFO: ईपीएफ पर ब्याज दर में 8.25 % की बढोतरी, बजट से पहले लिया गया अहम फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें