नई दिल्ली : दुनिया के अमीरों की सूची में उलटफेर जारी है. खासकर, भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी के बीच होड़ लगी हुई है. खबर है कि रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को पछाड़कर एक बार फिर भारतीय अमीरों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते शक्रवार को गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे बड़े अमीर बन गए हैं, लेकिन बुधवार को इसमें उलटफेर हो गया और मुकेश अंबानी दोबारा भारत के सबसे बड़े अमीर बन गए.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार की सुबह की रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गौतम अडानी को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 10वां स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.3 अरब डॉलर हो गई है और यह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस बीच, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 89.3 अरब डॉलर है और वह अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
फोर्ब्स की सूची के अनुसार, मुकेश अंबानी को पिछले बदलाव में 1.4 अरब डॉलर और गौतम अडानी को 2.2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इस बदलाव के बाद अरबपतियों की सूची में भी उलटफेर हुआ और मुकेश अंबानी एक बार फिर से गौतम अडानी से ऊपर निकल गए. इससे पहले, शुक्रवार को, अडानी ने फोर्ब्स की सूची में 10वां स्थान हासिल किया, जब उनकी कुल संपत्ति 637 मिलियन डॉलर बढ़कर 91.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. वहीं, अंबानी 79.4 मिलियन डॉलर के नुकसान के बाद 11वें स्थान पर खिसक गए थे. फिलहाल, उनकी कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है.
Also Read: मुकेश अंबानी ने अपने गैरेज में नई कार की कराई एंट्री, भारत में महंगी गाड़ियों का तोड़ा रिकॉर्ड
अमीरों की सूची में टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क अभी अरबपतियों की सूची में दुनियाभर में पहले स्थान पर बने हुए हैं. एलन मस्क कुल 239 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की सूची में फ्रांस के बिजनसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट 194 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.