Mukka Proteins IPO Listing: फिश प्रोटीन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मुक्का प्रोटीन्स की आज बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 57 प्रतिशत चढ़कर सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर इसके शेयर ने 57.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की. जबकि, एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 28 रुपये के निर्गम मूल्य से 42.85 प्रतिशत चढ़कर 40 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. इस तरह सूचीबद्धता के दिन कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,147.20 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही कंपनी के स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर टूटकर 39.85 रुपये पर आ गया. इससे निवेशकों का मुनाफा कम होकर मात्र 42 प्रतिशत रह गया.
Read Also: कभी उधार लेकर शुरू किया था नमकीन बनाना, आज लाइन लगा खड़े हैं निवेशक, जानें आईपीओ की डिटेल
चार मार्च को खुला था आईपीओ
मुक्का प्रोटीन्स के आईपीओ के लिए आवेदन 29 फरवरी को शुरू हुआ था. चार मार्च को आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ को 136.89 गुना अभिदान मिला था. करीब 224 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. Mukka Proteins IPO में निवेशक कम से कम 535 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाना था. खुदरा निवेशकों को इसके लिए कम से कम 13,910 रुपये [535 (लॉट आकार) x 26 (निचला मूल्य बैंड)] निवेश करना था. प्राइस बैंड के अपर लिमिट पर बोली राशि बढ़कर 14,980 रुपये थी.
क्या करती है कंपनी
Mukka Proteins की स्थापना मार्च 2003 में हुई थी. मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड मछली प्रोटीन उत्पादों के निर्माण में माहिर है. मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड 10 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है. इसके निर्यात बाजार में कुछ देश जैसे बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान, वियतनाम आदि शामिल हैं. मार्च 2022 (FY22) को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 25.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जो पिछले वर्ष के 11.01 करोड़ रुपये ज्यादा था. इसी अवधि के दौरान, परिचालन से राजस्व में वृद्धि देखी गई, जो 603.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 770.5 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2023 (FY23) को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में, कंपनी ने 756.4 करोड़ रुपये के राजस्व पर 25.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.