24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Multibagger Stocks: 50 रुपये वाला स्टॉक जाएगा 550 के पार, एक साल में दिया 860% का रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय

Multibagger Stocks त्रिवेणी टर्बाइन ने निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी दिनों में 7.77 प्रतिशत यानी 35.77 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 27.40 प्रतिशत यानी 106.70 रुपये का रिटर्न दिया है.

Multibagger Stocks: साल 2024 में भी भारतीय शेयर बाजार का परफॉर्मेंस शानदार चल रहा है. इस बीच कई स्टॉक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली उत्पादन में इस्तेमाल होने वाला टर्बाइन बनाने वाली कंपनी त्रिवेणी टर्बाइन एक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर सामने आयी है. कंपनी के स्टॉक की कीमत 50 रुपये से बढ़कर लगभग 497 रुपये तक पहुंच गयी है. इससे निवेशकों को करीब 860 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है. पिछले कारोबारी दिन में मार्केट क्लोज होने तक कंपनी का शेयर 6.43 प्रतिशत यानी 29.95 रुपये की उछाल के साथ 496.05 रुपये पर था. पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 43.82 प्रतिशत यानी 151.15 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा कराया है. जबकि, पिछले एक महीने में त्रिवेणी टर्बाइन के शेयर के भाव में करीब 32.92 प्रतिशत यानी 122.85 रुपये का उछाल आया है.

Read Also: पांच मार्च को खुलेगा जेजी केमिकल्स का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और डिटेल

Multibagger Stock
Multibagger stocks: 50 रुपये वाला स्टॉक जाएगा 550 के पार, एक साल में दिया 860% का रिटर्न, जानें एक्सपर्ट की राय 2

कंपनी के शेयर का क्या है हाल

Multibagger Stocks त्रिवेणी टर्बाइन ने निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी दिनों में 7.77 प्रतिशत यानी 35.77 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 27.40 प्रतिशत यानी 106.70 रुपये का रिटर्न दिया है. पिछले साल एक मार्च को कंपनी के स्टॉक की कीमत 344.90 रुपये था. कोविड के शुरुआत के समय 20 मार्च 2020 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 50.50 रुपये थी. हालांकि, फिर कीमत लगातार बढ़ती गयी. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के स्टॉक न्यूनतम 291.35 रुपये तक टूटकर गया है. जबकि, इसी अवधि में 503 रुपये ऑल टाइम हाई को भी छूआ है.

क्या ब्रोकरेज फर्म की राय

त्रिवेणी टर्बाइन को लेकर ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने खरीदो का टैग दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक पर सलाह देते हुए कहा कि ये स्टॉक 41X/31X FY25E/26E P/E पर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. कंपनी आफ्टरमार्केट उपस्थिति का विस्तार करने के लिए नए बाजारों पहुंचने की कोशिश कर रही है. 26 मार्च तक स्टॉक आगे बढ़ेगा, हमने इसके टार्गेट को रिवाइज करके 550 रुपये किया है. जबकि, शेयरखान का मनना है कि कंपनी के स्टॉक में मजबूत ROE/ROCE रेशियो देखने को मिल रहा है. जो ये बता रहा है कि इसमें बढ़ोत्तरी की गुंजाइश है. हम इसे खरीदने की सिफारिश करते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार और आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें