22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा संस ने अगले पांच वर्षों के लिए एन चंद्रशेखरन को दोबारा चेयरमैन नियुक्त किया

टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग में रतन टाटा विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे. उन्होंने एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया.

टाटा संस बोर्ड ने अगले पांच वर्षों के लिए एन चंद्रशेखरन (Natarajan Chandrasekaran) को दोबारा चेयरमैन नियुक्त किया है. टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने आज अपने चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को अगले पांच साल के लिए फिर से चेयरमैन के पद पर नियुक्त कर दिया है.

रतन टाटा ने एन चंद्रशेखरन के नाम की सिफारिश की

टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड की मीटिंग में रतन टाटा विशेष रूप से आमंत्रित किये गये थे. उन्होंने एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने सिफारिश की कि उनके कार्यकाल को और पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाया जाये, जिसे बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी.

चंद्रशेखरन ने कहा टाटा समूह का नेतृत्व करना सौभाग्य की बात

चंद्रशेखरन ने कहा कि पांच वर्षों से टाटा समूह का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और अब अगले पांच सालों तक टाटा समूह का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं. ज्ञात हो कि कंपनी के चेयरमैन के रूप में चंद्रशेखरन का मौजूदा कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा था.

Also Read: Hijab Row: मुस्लिम समुदाय को शिक्षा की जरूरत, हिजाब की नहीं, बोले असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा
टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है टाटा संस

टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है. पीटीआई न्यूज के अनुसार टाटा संस ने एक बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें बीते पांच साल की समीक्षा की गई और इसके कार्यकारी चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की पुन: नियुक्ति पर विचार किया गया. इसमें कहा गया, रतन एन टाटा इस बैठक में विशेष तौर पर आमंत्रित थे. उन्होंने चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष जताया. उन्होंने चंद्रशेखरन का कार्यकाल पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाये जाने की सिफारिश की.

चंद्रशेखरन ने 2017 में संभाली थी टाटा संस की बागडोर

निदेशक मंडल ने कार्यकारी चेयरमैन के प्रदर्शन की प्रशंसा की और अगले पांच साल के लिए कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर उनकी पुन: नियुक्ति को सर्वसम्मति से मंजूरी दी. चंद्र नाम से लोकप्रिय चंद्रशेखरन ने टाटा संस की बागडोर 2017 में संभाली थी जब समूह नेतृत्व संकट से जूझ रहा था. उनके कार्यकाल का ज्यादातर हिस्सा उनके पूर्ववर्ती सायरस मिस्त्री से कानूनी लड़ाई में चला गया. चंद्रशेखरन अक्टूबर 2016 में टाटा संस के निदेशक मंडल में आये थे और जनवरी 2017 में उन्हें चेयरमैन बनाया गया. आधिकारिक प्रभार उन्होंने फरवरी 2017 में संभाला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें