Onion Export Ban: केंद्र सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दिया है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज के निर्यात की नीति को 31 मार्च, 2024 तक मुक्त से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया गया है. इसके साथ ही, चीनी मिलों और भट्टियों को 2023-24 के लिए इथेनॉल उत्पादन के लिए गन्ने के रस या सिरप का उपयोग करने से रोक दिया है. हालांकि, खाद्य मंत्रालय ने सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरियों के प्रबंध निदेशकों (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि बी-हेवी शीरे से तेल विपणन कंपनियों को एथनॉल की आपूर्ति जारी रहेगी. खाद्य मंत्रालय ने पत्र में कहा कि चीनी (नियंत्रण) आदेश 1966 के खंड 4 और 5 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी चीनी मिलों और डिस्टिलरीज को निर्देश दिया जाता है कि वे तत्काल प्रभाव से ईएसवाई (एथनॉल आपूर्ति वर्ष) 2023-24 में एथनॉल के लिए गन्ने के रस/चीनी के रस का उपयोग न करें. पत्र के अनुसार, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) को बी-हेवी शीरे से प्राप्त एथनॉल की आपूर्ति जारी रहेगी. समझा जा रहा है कि चुनावी मौसम में केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
खाद्य मुद्रास्फीति में आयी कमी
केंद्र सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों की कीमतें कम होने से मुद्रास्फीति घटकर चार महीने के निचले स्तर पर 5 प्रतिशत से कम हो गयी है. हालांकि, बढ़ते आटा की कीमतों को देखते हुए सरकार से उम्मीद की जा रही है कि वह भारतीय खाद्य निगम को मौजूदा 3 लाख टन के मुकाबले हर हफ्ते 4 लाख टन गेहूं बेचने की अनुमति देगा. इससे पहले, केंद्र ने बाहर से आने वाले शिपमेंट पर अंकुश लगाने के लिए प्याज के लिए 800 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) तय किया था और घरेलू बाजार में मिठास की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चीनी के निर्यात पर भी गंभीर प्रतिबंध लगा दिया था. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, एमईपी लागू होने के बावजूद प्रति माह 1 लाख टन से अधिक प्याज का निर्यात हुआ है. खरीफ फसल की कम कटाई और रबी फसल के घटते स्टॉक के कारण प्याज की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में 1 लाख टन के निर्यात से भी घरेलू कीमतों पर भारी असर पड़ सकता है.
चीनी का उत्पादन बढ़ाने की कोशिश में सरकार
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार इस साल चीनी के कुल अनुमानित उत्पादन में कमी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से इथेनॉल के लिए गन्ने के रस के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए आगे बढ़ी है. इससे इथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी का विचलन भी सीमित हो जाएगा. उद्योग सूत्रों ने बताया कि इस कदम से घरेलू बाजार में लगभग 18-20 लाख टन अतिरिक्त चीनी की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे कीमतों में वृद्धि पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. पहले की योजना के अनुसार, इथेनॉल उत्पादन के लिए लगभग 35 लाख टन चीनी डायवर्जन का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब प्रतिबंधों के साथ, केवल 15-18 लाख टन चीनी इस उद्देश्य के लिए डायवर्ट की जाएगी. हालांकि, इससे सरकार के इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम पर असर पड़ने की संभावना है, जो वर्तमान में लगभग 11.8% है. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों का कहना है कि मांग को पूरा करने के लिए मक्के की खरीद पर अधिक ध्यान दिया जाएगा, लेकिन यह आर्थिक रूप से अव्यवहार्य है. इससे पहले, सरकार ने एफसीआई स्टॉक से अनाज आधारित डिस्टिलरीज को टूटा हुआ चावल बेचना बंद कर दिया था. एग्रीमंडी.लाइव रिसर्च के सह-संस्थापक और सीईओ उप्पल शाह ने कहा कि सरकार का निर्देश यह सुनिश्चित करेगा कि देश में कम चीनी उत्पादन के मद्देनजर घरेलू खपत मांग को पूरा करने के लिए देश में पर्याप्त चीनी हो. उन्होंने कहा कि आगे बढ़ते हुए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि चालू सीजन में इथेनॉल मिश्रण लक्ष्य कैसे पूरा किया जाता है, इथेनॉल की आपूर्ति मुख्य रूप से बी-हैवी गुड़, टूटे चावल और मक्का से की जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.