PM Kisan Yojana 15th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के रुपये का इंतजार खत्म हो गया है. नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देश के करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त का पैसा भेजने वाले हैं. पीएम मोदी इस वक्त झारखंड के दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि वो यहीं से किसानों के खाते में पैसे भेजेंगे. बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के खाते में साल में छह हजार रुपये आर्थिक मदद के रुप में दी जाती है. ये रुपये दो-दो हजार रुपये के तीन किस्त में किसानों को दिया जाता है. इस योजना की शुरूआत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में की गयी थी. वहीं, ऐसी चर्चा चल रही है कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को छह हजार से बढ़ाकर दस हजार रुपये तक किया जा सकता है. इसका अर्थ है कि हर चार महीने पर किसानों को दो हजार के बजाये तीन हजार से ज्यादा की रकम मिलेगी. हालांकि, इसे लेकर केंद्र सरकार के द्वारा कोई संकेत या आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
किन किसानों के खाते में आएगा पैसा
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा वैसे किसानों के खाते में आएगा जिन्होंने पीएम किसान के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. भूलेख वेरेफिकेशन और आधार सीडिंग के बाद ही किसानों को ये राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, योजना के लाभुक किसान का नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में होगा जरूरी है. किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. केंद्र सरकार के नियम के अनुसार ऐसे किसानों के 15वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा, जिन्होंने अभी तक अपने खाते में भूलेख वेरेफिकेशन और आधार सीडिंग नहीं कराया है. इसके साथ ही, लाभुक किसान का केवाईसी होना भी जरूरी है. हालांकि, अभी तक आपने केवाईसी नहीं किया है तो अभी तुरंत भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां स्क्रीन पर ऊपर बाई तरफ ‘e-KYC’ का विकल्प दिया गया है, इस पर क्लिक करें. अपना आधधार नंबर डालकर पूरी प्रक्रिया करें. आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. इसे पोर्ट पर दर्ज करें और ओके क्लिक करें. आपका ‘e-KYC’ पूरा हो गया.
पीएम किसान योजना क्या है
पीएम किसान योजना’ भारत सरकार की एक कृषि समृद्धि योजना है, जिसका पूरा नाम “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों को आर्थिक समर्थन प्रदान करना है, खासकर छोटे और सीमांत क्षेत्रों में काम करने वाले किसानों को लाभ पहुंचाना है. इस योजना के मुताबिक, पात्र किसानों को सालाना 3 किस्तों में रुपये 6,000 की सीधी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ वह सभी किसानों को मिलता है जिनका खेती क्षेत्र 2 हेक्टेयर या उससे कम है. यह समृद्धि योजना 1 दिसंबर 2018 से प्रभारित हो रही है.
पीएम किसान योजना के लाभ:
-
सीधी आर्थिक सहायता: पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सीधी आर्थिक सहायता मिलती है, जो 3 किस्तों में वितरित की जाती हैं.
-
किसानों को आर्थिक सुरक्षा: यह योजना किसानों को खेती से आय बढ़ाने में मदद करके उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का उद्देश्य रखती है.
-
ऑनलाइन पंजीकरण: किसानों को इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का अवसर मिलता है.
-
किसानों का सम्मान: यह योजना किसानों को उनके महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करने का एक प्रयास है और उन्हें आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाए रखने का प्रयास करती है.
-
पीएम किसान योजना के लाभ लेने के लिए, किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होता है और उन्हें खेती क्षेत्र और आधार कार्ड की जानकारी प्रदान करनी होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.