14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद का वजूद खत्म, इंडियन बैंक में विलय

करीब 155 वर्ष पुराने इलाहाबाद बैंक का वजूद खत्म हो गया है. पहली अप्रैल यानी बुधवार को इस बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है. अब इस बैंक का साइन बोर्ड भी खत्म हो जायेगा.

प्रयागराज : करीब 155 वर्ष पुराने इलाहाबाद बैंक का वजूद खत्म हो गया है. पहली अप्रैल यानी बुधवार को इस बैंक का विलय इंडियन बैंक में हो गया है. अब इस बैंक का साइन बोर्ड भी खत्म हो जायेगा. हालांकि, इलाहाबाद बैंक के मंडलीय कार्यालय और मुख्य ब्रांच, सिविल लाइंस का साइन बोर्ड मंगलवार को ही बदल दिया गया था. अन्य शाखाओं का साइन बोर्ड लॉकडाउन के बाद बदलेगा.

इलाहाबाद बैंक की स्थापना सन् 1865 में इलाहाबाद में ही हुई थीइलाहाबाद बैंक की स्थापना सन् 1865 में इलाहाबाद में ही हुई थी. शुरुआत में इसका मुख्यालय भी यहीं था. हालांकि बाद में मुख्यालय कोलकाता शिफ्ट हो गया. बुधवार से इसका अस्तित्व समाप्त हो गया है. इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होने से कुल 16 शाखाएं हो जायेंगी. अभी तक इंडियन बैंक की सिर्फ दो शाखाएं जीरो रोड और सिविल लाइंस में थीं. इलाहाबाद बैंक की 14 शाखाएं थीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें