आज भी कई लोगों को आयकर भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आयकर की वेबसाइट बनाने वाली देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने स्वीकार किया है कि अब भी वेबसाइट में कमियां हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
नयी वेबसाइट में लोगों को आ रही परेशानी की वजह से कई लोगों ने इस संबंध में सरकार से भी शिकायत की थी. कंपनी ने कहा है कि हम आयकर विभाग के साथ मिलकर इसे दूर करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.
नयी वेबसाइट पर इंफोसिस ने कुछ नयी सुविधाओं की लिस्ट भी जारी की है. करदाता इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. वेबसाइट में परेशानियों को स्वीकार करने के साथ इंफोसिस ने नयी जानकारी दी है कि तीन करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने नये पोर्टल में सुविधाओं का लाभ उठााया है. अबतक इस वेबसाइट के माध्यम से 1.5 करोड़ लोगों ने आयकर भरा है.
85 फीसद से ज्यादा करदाताओं ने वेबसाइट की मदद से ई- सत्यापन का भी काम पूरा कर लिया है. वेबसाइट में लगातार परेशानियों की वजह से सरकार ने भी इंफोसिस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
नये पोर्टल पर नयी सुविधाओं के लिए जो सुविधाएं दी गयी है उन्हें आधार ओटीपी की मदद से ई-सत्यापन कर सकते हैं. आईटीआर-1, 2, 3, 4, 5 और 7 अब दाखिल करने के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा भी करदाताओं के लिए कई अन्य सुविधाएं दी गयी है जिसका वह लाभ उठा सकते हैं.
Also Read: आयकर विभाग की वेबसाइट ठप, सरकार ने लिया सख्त फैसला
कंपनी वेबसाइट की कमियों को दूर करने के लिए भी लगातार काम कर रही है. कंपनी कई सीए के साथ मिलकर चुनौतियों को दूर करने का प्रयास कर रही है. 750 से ज्यादा डेडिकेटेड कर्मचारी पोर्टल की कमियों को दूर करने में जुटे हैं. कंपनी ने भरोसा दिया है कि वह सारी कमियों को जल्द दूर कर लेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.