Nita Ambani : नीता अंबानी नये साल के जश्न के बाद ट्रेंड में आ गईं हैं. उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ साल 2025 का वेलकम किया. नीता फैशन को लेकर अलर्ट रहतीं हैं और अक्सर बेहतरीन कपड़े पहने नजर आ जातीं हैं. कुछ अगल तरह के गहने पहने भी वो कई बार दिख जातीं हैं. इस बार फिर वह कुछ इन्हीं वजहों से चर्चा में हैं. जी हां…उनका न्यू ईयर लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने एक शानदार काफ्तान गाउन पहना हुआ था जो हर किसी को पसंद आया.
नीता अंबानी का शानदार ड्रेस गहरे सुनहरे रंग में नजर आ रहा है जिसकी तस्वीर वायरल है. इसमें रोमांटिक फ्लोरल मोटिफ्स हैं. हॉलीहॉक, कैमेलिया और गार्डेनिया भी इसमें नजर आ रहा है. शानदार लैमे मूसलीन फैब्रिक में चमकता हुआ काफ्तान स्टाइल का गाउन लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. गर्दन के किनारे क्रिस्टल की पत्तियों से सजी यह ड्रेस कुछ अलग ही दिख रही है. लंबी, लहराती केप स्लीव्स, आकर्षक कफ्तान सिल्हूट और ड्रामेटिक फ्लोर-स्वीपिंग हेमलाइन के साथ उनका लुक पूरी तरह से शोस्टॉपर की तरह दिखा.
नीता अंबानी के गाउन की कीमत कितनी है?
यदि आपको नीता अंबानी का लुक पसंद आ रहा है. आप गाउन की कीमत जानना चाहते हैं तो आइए आपको हम बताते हैं इसके बारे में. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, उनका शानदार गाउन डिजाइनर लेबल ऑस्कर डे ला रेंटा का है. इसकी कीमत 1,797 डॉलर है. लगभग 1.54 लाख रुपये इसकी कीमत होगी.
नीता अंबानी के बारे में जानें खास बात
- नीता अंबानी देश की सफल कारोबारी में से एक हैं.
- वह भारत में नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन भी चलाती हैं.
- 1 नवंबर 1963 को मुंबई में उनका जन्म हुआ.
- माता-पिता- रविन्द्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल
- पति- मुकेश अंबानी
- बच्चे- आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, ईशा अंबानी
बेटे अनंत अंबानी की शादी में नीता के पहनावे को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. इस दौरान उनकी साड़ी लोगों को पसंद आई थी. शादी समारोह में पति मुकेश अंबानी के साथ उन्होंने शानदार डांस किया था. डांस के दौरान उनकी ड्रेस बहुत ही आकर्षक नजर आई. उनके फेस का एक्सप्रेशन डांस के दौरान बहुत ही अच्छा रहा. कपल की तुलना बॉलीवुड के एक्ट्रेस-एक्टर से की जाने लगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.