November Bank Holiday 2020 Full List, Diwali 2020, Chhath Puja 2020, Bhai Duj, Guru Nanak Jayanti: छात्र हो या जॉब होल्डर छुट्टियां किसे नहीं पसंद होती है. त्योहारों के महीने, नवंबर में भी कई पब्लिक व बैंकिंग हॉलिडे पड़ रहे है. ऐसे में बैंक बंद होने से आपको कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. शाॅपिंग से लेकर अन्य कामकाज तक बाधित हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक और कब तक निपटा लेना होगा आपको इससे संबंधित कामकाज..
दरअसल, नवंबर त्योहारों का महीना होता है. इस महिने विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरह के पर्व मनाए जाते हैं. विभिन्न राज्य ने अपनी परंपराओं के अनुसार छुट्टियों की घोषणा कर रखी हैं.
-
14 नवंबर 2020, शनिवार: नरक चतुर्दशी/दिवाली/बालीपदमी
कर्नाटक में नरक चतुर्दशी की छुट्टी
लगभग सभी राज्यों में दिवाली की छुट्टी
कर्नाटक में बालिपदामी की छुट्टी
-
15 नवंबर 2020, रविवार: गोवर्धन पूजा
लगभग सभी राज्यों में गोवर्धन पूजा की छुट्टी
-
16 नवंबर 2020, सोमवार: भाई दूज
लगभग सभी राज्यों में भाई दूज की छुट्टी
-
17 नवंबर 2020, मंगलवार: निंगोल चकौबा
मणिपुर में निंगोल चकौबा की छुट्टी
-
20 नवंबर 2020, शुक्रवार: छठ पूजा
बिहार और झारखंड में छठ पूजा की छुट्टी
-
24 नवंबर 2020, मंगलवार: लछित दिवस/श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस
असम में लछित दिवस/श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहादत दिवस पर छुट्टी
-
26 नवंबर 2020, गुरुवार: सेंग कुट स्नेम
मेघालय में सेंग कुट स्नेम की छुट्टी
-
30 नवंबर 2020, शुक्रवार: ईद-मिलाद-नबी/गुरु नानक जयंती
गुरु नानक जयंती की छुट्टी कई राज्यों में
ईद-ए-मिलाद-नबी की छुट्टी जम्मू-कश्मीर में
नोट : इन सबके अलावा हरियाणा दिवस, कन्नड़ राज्योत्सव, पुडुचेरी मुक्ति दिवस, कुट, गोवर्धन पूजा, काली पूजा और विक्रम संवत नया साल भी नवंबर 2020 महीने में ही मनाया जाता है. लेकिन, ये सभी त्योहार इस माह रविवार को पड़ रहे हैं.
Also Read: IRCTC/Indian Railways: दिवाली और छठ में चलेंगी ये 68 नयी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी डिटेल ट्रेन नंबर के साथ
आपको बता दें कि आरबीआई के निर्देशानुसार सार्वजनिक और निजी दोनों बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियों का प्रावधान है. इसके अलावा त्योहार के कारण भी कई दिन के लिए नवंबर 2020 माह में बैंक बंद रहने वाले हैं.
-
2 नवंबर 2020, सोमवार : प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर पंजाब में बंद रहेंगे बैंक
-
6 नवंबर 2020, शुक्रवार : जम्मू और कश्मीर में शुक्रवार को ईद ए मिलाद के मौके पर बंद रहेंगे बैंक. जबकि, सिक्किम में लहाब दुचैन के मौके पर बंद रहेंगे.
-
13 नवंबर 2020, शुक्रवार : वंगला त्योहार पर मेघालय, नागालैंड और असम में बैंक हॉलिडे रहेगा
-
14 नवंबर 2020, शनिवार : दिवाली पर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद
-
16 नवंबर 2020, सोमवार : भाई दूज पर कई राज्यों में बैंक बंद
-
20 नवंबर 2020, शुक्रवार : छठ पूजा पर बिहार और झारखंड में बैंक बंद
-
21 नवंबर 2020, शनिवार : छठ पूजा की छुट्टी कई राज्यों में
-
23 नवंबर 2020, सोमवार : सेंग कुट स्नेम के मौके पर मेघालय में बैंक बंद
-
30 नवंबर 2020, सोमवार : गुरु नानक जयंती पर कई राज्यों में बैंक हॉलिडे जबकि, कार्तिक पूर्णिमा पर ओडिशा और तेलंगाना में बैंक रहेंगे बंद.
अगर बैंक बाजार में छपी रिपोर्ट की मानें तो कुल मिलाकर नवंबर महिने में कुल 10 दिन बंद रहेंगे बैंक. दूसरे शनिवार पर दिवाली पड़ रही है. वहीं, इस माह में कुल पांच रविवार पड़ रहे है. ऐसे में कुल मिलाकर ज्यादातर राज्यों में 10 दिन बैंक का कामकाज ठप रहने वाला है.
Posted By : Sumit Kumar Verma
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.