14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI से अब बोलकर कर सकेंगे पेमेंट, NPCI ने लॉन्च किए कई नए पेमेंट प्रोडक्ट्स

NPCI Launched New UPI Products: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए. एक उत्पाद ‘हेलो यूपीआई’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और आईओटी उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है.

NPCI Launched New UPI Products: देश में यूपीआई पेयमेंट लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. लोग छोटे बड़े काम के लिए पेमेंट विकल्प के रुप में इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजिटल इंडिया के कारण बड़ा बदलाव पूरे देश में देखने को मिल रहा है. ऐसे में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा पेमेंट विकल्पों को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है. एनपीसीआई ने लोकप्रिय भुगतान मंच यूपीआई पर नए भुगतान विकल्प पेश किए. इनमें बोलकर भुगतान करने की सेवा भी शामिल है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के उत्पाद पेश किए. एक उत्पाद ‘हेलो यूपीआई’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई भुगतान किया जा सकता है. एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई पर ‘क्रेडिट लाइन’ सुविधा से ग्राहक को इसके माध्यम से बैंकों से पूर्व-स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, उपभोक्ता एक अन्य उत्पाद ‘लाइट एक्स’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा.

हेलो यूपीआई के जरिए आवाज से कर सकेंगे पेमेंट

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में देश के लोगों के लिए हेलो यूपीआई नाम का एक नया प्रोडक्ट पेश किया गया है. इस एप के जरिये फोन कॉल और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और इंग्लिश में अपनी आवाज से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. बाजार के जानकार बताते हैं कि यूपीआई को और अधिक पॉपुलर बनाने में हेलो यूपीआई एक बड़ा गेम चेंजर हो सकता है. बताया जा रहा है कि जल्द ही हेलो यूपीआई को जल्द ही देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके जरिये पेमेंट सेगमेंट में विभाजित है. इसके तहत यूपीआई पर Conversational Payments के साथ-साथ BillPay Connect की सुविधा भी उपलब्ध होगी. एप के बारे में जानकारी देते हुए NPCI ने कहा कि इन Conversational Payments के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) इनेबल्ड ट्रांजेक्शन संपन्न किए जा सकेंगे. आने वाले वक्त में ये देश में डिजिटल पेमेंट्स का विस्तार और अधिक तेजी से और ज्यादा स्थानों पर पहुंचाने में मदद करेगा.

मिलेगा प्री-अप्रूव्ड लोन

लॉच कार्यक्रम में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बताया गया कि यूपीआई पर ‘क्रेडिट लाइन’ सुविधा से कस्टमर्स को हेलो यूपीआई एप से प्री अप्रूव्ड लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी. इसके जरिए ग्राहक पहले से स्वीकृत किए हुए लोन के जरिए यूपीआई के प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेकशन कर सकेंगे. NPCI ने एक और प्रोडक्ट भी लॉन्च किया है जिसका नाम ‘लाइट एक्स’ है, इसका उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी किया जा सकेगा.

क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक भारतीय वित्तीय प्रणाली है जो व्यक्तिगत और व्यापारिक लेन-देन को आसान बनाने के लिए डिजाइन की गई है. यह एक तेज, सुरक्षित और स्थायी तरीके से विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के बीच वित्तीय लेन-देन को संभालता है. UPI भारत में डिजिटल वित्तीय सेवाओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका उपयोग लोगों के बीच लेन-देन को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए होता है. UPI उपयोगकर्ताओं को अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक खातों से अन्य उपयोगकर्ताओं के खातों में पैसे भेजने और लेन-देन करने की सुविधा प्रदान करता है. UPI खातों को अपने आधार नंबर या बैंक खाता नंबर के माध्यम से जोड़ा जा सकता है, जिससे लेन-देन प्रक्रिया अधिक सरल बनती है. एप और डिजाइन को उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने के लिए विभिन्न उपयोगकर्ता अनुफानों को प्रदान करती है. UPI के माध्यम से लेन-देन भेजना और प्राप्त करना बहुत ही तेज और सरल है. ये विभिन्न भारतीय भाषाओं में समर्थन करती है, जिससे व्यक्तिगत और व्यापारिक लेन-देन बहुत आसान होता है.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया क्या है

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा स्थापित एक स्वामित्व व अनुशासित नेटवर्क है. यह विभिन्न डिजिटल वित्तीय सेवाएं और उपकरणों को विकसित, प्रबंधित और व्यवस्थित करता है जो भारत में वित्तीय लेन-देन तंत्र को प्रोत्साहित करते हैं. NPCI का उद्देश्य भारत में डिजिटल लेन-देन की सुविधा और उपयोग को प्रोत्साहित करना है ताकि वित्तीय समृद्धि और वित्तीय समावेश बढ़े.

NPCI की कुछ मुख्य सेवाएं

  • यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI): यह भारतीय बैंकों के बीच आसान और त्वरित डिजिटल लेन-देन को संभालने के लिए डिजाइन की गई है.

  • इम्पीज (IMPS – Immediate Payment Service): यह भी व्यक्तिगत और व्यापारिक खातों के बीच त्वरित लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है.

  • भारतीय वित्तीय नेटवर्क (Bharat Bill Payment System – BBPS): यह विभिन्न वित्तीय सेवाओं के बिलों का भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है.

  • नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Funds Transfer – NEFT): यह एक वित्तीय सेवा है जो व्यक्तिगत और व्यापारिक लेन-देन को त्वरित और सुरक्षित बनाती है.

  • इनरुपी (RuPay): एक भारतीय वित्तीय नेटवर्क कार्ड है जो व्यक्तिगत और व्यापारिक लेन-देन को संभालता है.

Also Read: Business News: दिन के निचले स्तर में सुधार के बाद, तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें