11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NPS Account Update: अब एनपीएस खाते में भी जरूरी होगा आधार अपडेट, वरना बंद हो जाएगा लॉग इन

NPS Account Update: नया सक्योरिटी फीचर्स को अप्रैल 2024 से लागू किया जाने वाला है. वर्तमान में सामान्य पासवर्ड से सीआरए सिस्टम में लॉगइन कर सकते हैं.

NPS Account Update: अगर आप भी नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension System) में निवेश करते हैं तो आपके लिए के खबर बेहद काम की है. अब आपके एनपीएस में कोई सेंध न लगा सके इसके लिए संस्थान के ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस को और सख्त बना दिया है. एनपीएस के सेंट्रल रिकॉर्ड किपिंग सिस्टम (सीआरए सिस्टम) में लॉगइन करने के लिए आधार सत्यापन जरूरी होगा. पेंशन फंड रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority)के द्वारा नयी सक्योरिटी फीचर्स को अप्रैल 2024 से लागू किया जाने वाला है. वर्तमान में कोई भी सामान्य पासवर्ड से सीआरए सिस्टम में लॉगइन कर सकता है.

Read Also: भारत में बंद होने वाली है 2जी सर्विस? जानें टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने क्या बतायी खास बात

संशोधन का मकसद धोखाधड़ी रोकना

पेंशन फंड रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि ट्रस्टी बैंक नियमन में संशोधन का मकसद धोखाधड़ी रोकने की नीति के क्रियान्वयन, ग्राहक को क्षतिपूर्ति, नए पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित करने और पंजीकरण प्रमाण पत्र को सौंपने से संबंधित प्रावधानों को सरल तथा मजबूत करना है. इसमें कहा गया है कि सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (सीआरए) से संबंधित नियमन में संशोधन कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप सीआरए के संचालन से संबंधित प्रावधानों को सरल और मजबूत करता है. साथ ही यह एजेंसी के लिए सूचना के खुलासे को बढ़ाता है. दोनों संशोधन इस महीने की शुरुआत में किये गये थे. ये पालन की लागत को कम करने तथा व्यापार सुगमता बढ़ाने के लिए नियमों की समीक्षा करने को लेकर 2023-24 के केंद्रीय बजट की गयी घोषणा के अनुरूप है.

कैसे होगा लॉगइन

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने ट्रस्टी बैंक और सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी से संबंधित नियमों में संशोधन करने के बाद, लॉगइन का तरीका बदल जाएगा. अब केवल टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन प्रोसेस के बाद ही लॉगइन किया जा सकेगा. पेंशन फंड के रेग्यूलेटर ने इसे लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है. संस्थान का कहा है कि इससे सरकारी कार्यालयों और ऑटोनॉमस बॉडीज में एनपीएस से जुड़े किये जाने वाले काम के लिए एक सुरक्षित इको सिस्टम तैयार होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें