Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस से पहले नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) को बड़ी खुशखबरी मिली. खनन विभाग की ओर से एनटीपीसी चट्टी बरियातू को कोयला बेचने की अनुमति मिल गयी. झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसका शुभारंभ करना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द हो गया है. कोयले की कीमत 965 रुपये प्रति टन तय की गयी है.
मोरहाबादी मैदान से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी शुभारंभ
लंबे प्रयास के बाद एनटीपीसी चट्टी बारियातू को खनन विभाग की ओर से कोयला बेचने की अनुमति दी गयी है. 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Sthapna Diwas) मनाया जायेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम से इसकी शुरुआत करनी थी, लेकिन उनका यह कार्यक्रम रद्द हो गया. बाद में खूंटी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया. अब इसका शुभारंभ कब होगा, इसके बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है.
केरेडारी में है एनटीपीसी चट्टी बरियातू कोयला परियोजना
बता दें कि एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोयला परियोजना हजारीबाग जिला (Hazaribagh District) मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित केरेडारी प्रखंड (Keredari Block) में है. इस परियोजना से शुरुआत में एक सप्ताह के भीतर 500 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन होगा. धीरे-धीरे इसकी क्षमता बढ़ायी जायेगी. उत्पादित कोयले का ग्रेड जी-11 है. इसका मूल्य प्रति टन 965 रुपये निर्धारित किया गया है.
एक साल से अनुमति लेने के प्रयास में था प्रबंधन
एनटीपीसी चट्टी बरियातू प्रबंधन एक साल से कोयला बेचने की अनुमति लेने का प्रयास कर रहा था. उत्पादित कोयला 10 किलोमीटर दूर हजारीबाग से सटे चतरा जिला के टंडवा ब्लॉक स्थित एनटीपीसी की इकाई नवनिर्मित नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट को भेजा जायेगा. कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित होने के बाद नॉर्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट के पहले फेज में 666 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होगा.
164 करोड़ रुपये की सरकार को होगी कमाई
चट्टी बारियातू कोयला खदान से प्रतिवर्ष 70 लाख टन कोयले का उत्पादन होगा. खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 135 रुपये प्रति टन की दर से रॉयल्टी मिलेगी. 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क मिलाकर प्रति टन 235 रुपये के हिसाब से प्रतिवर्ष सरकार को 164 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी. अलग से जिला डीएमएफटी फंड में 16 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस पैसे से जिले में विकास कार्य किये जायेंगे.
हजारीबाग से आरिफ की रिपोर्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.