22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्याज-टमाटर के बिना सब्जियों से ग्रेवी गायब, महंगा हो गया एक प्लेट शाकाहारी खाना

Price Hike: एक प्लेट शाकाहारी भोजन की कीमत जून में 10 प्रतिशत बढ़कर 29.4 रुपये प्रति थाली हो गई, जो जून 2023 में 26.7 रुपये थी. मई 2024 में यह 27.8 रुपये थी.

Price Hike: देश की थोक-खुदरा मंडियों में प्याज-टमाटर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से सब्जियों की ग्रेवी बनाना मुश्किल हो गया है. फिलहाल, आम आदमी की रसोई में प्याज-टमाटर कम ही नजर आ रहे हैं. इन दोनों सब्जियों के बिना सब्जियों की ग्रेवी नहीं बन पा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि थोक और खुदरा मंडियों में प्याज-टमाटर की कीमतें बढ़ने की वजह से जून के महीने में एक प्लेट शाकाहारी भोजन महंगा हो गया. इस महीने में एक थाली शाकाहारी भोजन की कीमत में करीब 10 फीसदी तक उछाल आ गया.

10 फीसदी महंगा हो गया एक प्लेट शाकाहारी भोजन

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की मंथली रिपोर्ट ‘रोटी राइस रेट’ के अनुसार, जून 2024 में एक प्लेट शाकाहारी भोलन की कीमत जून में औसतन 10 फीसदी तक बढ़ गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों में आई तेजी की वजह से देश में एक प्लेट शाकाहारी भोजन की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

प्याज, टमाटर और आलू की कीमतों ने खाना किया खराब

क्रिसिल की रिपोर्ट में में कहा गया कि एक प्लेट शाकाहारी भोजन की कीमत जून में 10 प्रतिशत बढ़कर 29.4 रुपये प्रति थाली हो गई, जो जून 2023 में 26.7 रुपये थी. मई 2024 में यह 27.8 रुपये थी. शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर तथा आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल है. रिपोर्ट में एक प्लेट शाकाहारी भोजन की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे टमाटर की कीमतों को 30 प्रतिशत, आलू में 59 प्रतिशत और प्याज में 46 प्रतिशत तक उछल जाना बताया गया है.

प्याज की आवक और आलू की पैदावार घटी

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, प्याज के मामले में रबी की फसल के रकबे में भारी गिरावट से आवक कम रही, जबकि मार्च में बेमौसम बारिश के कारण आलू की पैदावार कम हुई. कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में उच्च तापमान के कारण ग्रीष्मकालीन फसल में संक्रमण होने से टमाटर की आवक पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत कम हो गई. इसके अलावा, रकबे में कमी के कारण चावल की कीमतों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इससे आवक कम रही. प्रमुख खरीफ महीनों में सूखे के कारण दालों की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें: ITR Filing: आईटीआर फॉर्म भरने में कितना पैसा लेते हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट?

मांसाहारी भोजन हुआ सस्ता

क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉयलर मुर्गे की कीमत में गिरावट से मांसाहारी भोजन की लागत में कमी आई है. मांसाहारी थाली की कीमत जून में घटकर 58 रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसकी कीमत 60.5 रुपये थी. मई में इसकी कीमत 55.9 रुपये प्रति थाली थी. इसमें सामग्री शाकाहारी थाली के समान होती हैं, लेकिन दाल की जगह चिकन होता है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में ब्रॉयलर मुर्गे की कीमत में करीब 14 प्रतिशत की कमी, अधिक आपूर्ति और चारे की कम लागत के कारण मांसाहारी थाली की लागत में कमी आई है.

ये भी पढ़ें: RBI: बनारसी बाबुओं को तगड़ा झटका, इस बैंक का लाइसेंस रद्द

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें