Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट को झेल रहा है. देश में अर्थव्यवस्था की ये स्थिति हो गयी है कि उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन लेने को मजबूर होना पड़ा है. इस बीच देश की डूबती अर्थव्यस्था के लिए महंगाई एक दूसरी समस्या खड़ी कर रही है. स्थिति ये हो गयी है कि आमलोगों का खाना पीना मुश्किल हो गया है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में 12 अंडों की कीमत 400 पाकिस्तानी रुपयों के पार निकल गयी है. जबकि, प्याज की कीमत 250 रुपये के पार निकल गयी है. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान की स्थिति में तब भी सुधार नहीं आया, जब आईएमएफ की तरफ से 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज की दो किस्तें मंजूरी दे दी गयी है. अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी की तरफ से पहली किस्त के रुप में 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर जुलाई 2023 में जारी किया गया था. जबकि, अभी 70 करोड़ डॉलर को भी मंजूरी दे दी गयी है. बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव कुछ दिनों में होने वाले हैं.
आटा-दाल का दाम भी औकात से बाहर
पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी ARY के अनुसार, देश में महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि आटा, दाल और चावल जैसी चीजें लोगों की औकात से बाहर हो गयी है. लाहौर में चिकन 615 रुपये मिल रहा है. जबकि, दूध 213 रुपये लीटर मिल रहा है. टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो और चावल 328 रुपये किलो के पार पहुंच गया है. IMF के वर्ल्ड इकोनॉमिक ऑउटलूक के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान में महंगाई दर 30 प्रतिशत के पास पहुंच गया. जबकि, जीडीपी इस दौरान -0.5 फीसदी पर पहुंच गयी है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, सरकार ने चुनाव को देखते हुए, खाने पीने की कई चीजों के दाम फिक्स कर दिये हैं. मगर, लोकल प्रशासन तय कीमतों को लागू करवाने में असफल हो गयी है.
लगातार गिर रहा विदेशी मुद्रा भंडार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बड़ी गिरावट आ रही है. ऐसे में यहां की सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए किसी दूसरे देश से खाद्य भी आयात नहीं कर सकती है. यहां के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के द्वारा नवंबर 2023 में एक रिपोर्ट जारी की गयी. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार केवल 7 बिलियन डॉलर था. जो जुलाई 2023 में यह 8.1 बिलियन डॉलर था. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो चार महीने में मुद्रा भंडार में जबरदस्त गिरावट आयी है. ऐसी स्थिति में आईएमएफ के द्वारा जारी की गयी बेलआउट पैकेज की किस्त से भी बड़ी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. न्यूज एजेंसी ARY के अनुसार, महंगाई के कारण पाकिस्तान की स्थिति नाजुक हो गयी है. लोगों के खाने के लाले पड़ गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.