22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paytm से अब आधे दाम में खरीद सकेंगे टमाटर, घर बैठे एक क्लिक पर कर सकेंगे ऑडर, जानें डिटेल

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने एक तरफ जहां आमलोगों को परेशान कर दिया है. Paytm ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने बताया कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है.

Tomato Price Hike: टमाटर के भाव ने एक तरफ जहां आमलोगों को परेशान कर दिया है. वहीं, सरकार कीमतों को रेगुलेट करने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके साथ ही, अब Paytm भी लोगों को आधे दाम पर टमाटर उपलब्ध करायेगा. इसके लिए Paytm ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी किया है. उपभोक्ता अब ऑनलाइन सस्ते दाम पर अपने घर टमाटर मंगवा सकते हैं. Paytm ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (PEPL) ने बताया कि उसने दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए ओएनडीसी और एनसीसीएफ के साथ साझेदारी की है. केंद्र सरकार की ओर से सहकारी समितियां राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और नेफेड पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेच रही हैं.

पेटीएम ऐप से होगी फ्री डिलिवरी

पीईपीएल ने कहा कि वह दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम ओएनडीसी पर उपयोगकर्ताओं के लिए राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर बेचेगी. इसके साथ उपयोगकर्ता पेटीएम ऐप पर ओएनडीसी के माध्यम से मुफ्त डिलिवरी के साथ केवल 140 रुपये में प्रति सप्ताह पर दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकते हैं. बयान में कहा गया है कि इस कदम से उपयोगकर्ताओं को फायदा होगा क्योंकि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि टमाटर जैसी रसोई की आवश्यक चीज की बढ़ती कीमतें देश भर में कई लोगों को प्रभावित कर रही हैं. एनसीसीएफ और ओएनडीसी के बीच इस सहयोग से, दिल्ली-एनसीआर में हमारे उपयोगकर्ता अब आसानी से सस्ती कीमतों पर टमाटर प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Business News in Hindi: ग्लोबल दवाब का दिखा असर, आज फिर सुस्त हुआ बाजार, NIFTY में 123.40 अंक की गिरावट

तेलंगाना के किसान ने 15 दिन में टमाटर बेचकर कमाये दो करोड़ रुपये

तेलंगाना के मेडक जिले के एक किसान ने अपनी टमाटर की फसल बेचकर पिछले 15 दिन में लगभग दो करोड़ रुपये कमाए हैं. मेडक जिले के कौडिपल्ली मंडल के मोहम्मद नगर गांव के बी महिपाल रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि उनके खेतों में अब भी एक करोड़ रुपये की टमाटर की फसल बची है. उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह लगातार बारिश को देखते हुए वह फसल को लेकर चिंतित हैं क्योंकि इससे फसल को नुकसान होगा. पिछले कुछ सप्ताह में देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. विभिन्न स्थानों पर इसकी कीमत 100 रुपये से 120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है. रेड्डी ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि वह गांव में अपनी 20 एकड़ कृषि भूमि पर धान की खेती करते थे. धान की खेती में कई बार घाटा होने के बाद उन्होंने आठ साल पहले आठ एकड़ में सब्जियां उगाना शुरू किया था.

आंध्र और कर्नाटक से सीखा टमाटर की खेती

तेलंगाना को आमतौर पर पड़ोसी आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली और कर्नाटक के कोलार से टमाटर मिलते हैं और रेड्डी ने उन स्थानों का दौरा किया था और उनकी खेती की शैली और तकनीकों का अध्ययन किया था. अप्रैल और मई के दौरान तेलंगाना का तापमान अधिक होता है जो टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है. इसलिए तापमान और जलवायु परिस्थितियों के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने 16 लाख रुपये खर्च करके आठ एकड़ टमाटर की खेती वाले क्षेत्र में एक जालीदार शेड बनवाया. इससे टमाटर की उच्च उपज और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सुनिश्चित हुआ. वह अप्रैल में टमाटर के बीज बोते हैं और फसल जून के अंत तक कटाई के लिए तैयार हो जाती है. महिपाल रेड्डी ने कहा कि वह खेती में ड्रिप सिंचाई और ‘स्टेकिंग’ विधियों का उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह एक सप्ताह के भीतर अपने सभी बचे हुए टमाटर बेच देंगे.

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने की मुलाकात

महिपाल रेड्डी ने बताया कि उन्होंने अपना टमाटर हैदराबाद और उसके बाहरी इलाके के बोयेनपल्ली, शाहपुर और पाटनचेरु बाजारों में बेचे हैं. टमाटर की 25 से 28 किलोग्राम की एक पेटी के लिए उन्हें 2,500 रुपये से 2,700 रुपये की कीमत मिली. उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपये में ऐसी लगभग 7,000 क्रेट बेची हैं. रेड्डी ने सोमवार को हैदराबाद में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की, जिन्होंने उनकी सराहना की. रेड्डी ने कहा कि 20 एकड़ की अपनी जमीन के अलावा उन्होंने 80 एकड़ जमीन पट्टे पर ली है और 60 एकड़ में धान की खेती की है. बाकी जमीन पर वह अन्य फसलें भी उगाते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें