Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद पेटीएम यूजर्स कई मसलों को लेकर काफी कंफ्यूजन में हैं. यूजर्स ये जानना चाह रहे हैं कि उनका पैसा पेटीएम वॉलेट में कितना सुरक्षित है. क्या अब वे आगे भी पेटीएम यूपीआई का उपयोग कर सकते है? पेटीएम वॉलेट या फास्टटैग का क्या होगा? इसके अलावा यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं और इस बारे में जानना जरूरी भी है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 15 मार्च से डिपॉजिट लेने पर रोक लग गयी है. रिजर्व बैंक के इस कदम से पेटीएम यूजर काफी उलझन में हैं. ऐसे में आपके हर सवाल का जवाब हमारे एक्सपर्ट सीए मनीष कुमार दे रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.