Paytm Q2 Results: मोबाइल के जरिए ऑनलाइन पेंमेंट ऐप ऑपरेट करने वाली कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने एक झटके में 290 करोड़ रुपये के घाटे को पाट दिया है. खास बात यह है कि इस कंपनी ने न केवल 290 करोड़ रुपये के घाटे को पाटा है, बल्कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 928 करोड़ रुपये का जोरदार मुनाफा कमाया भी है. इस तिमाही में पेटीएम की पैरेंट कंपनी को 928.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पहले, वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
पेटीएम की आदमनी में 34.1% गिरावट
पेटीएम ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि पेटीएम की वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से होने वाली आमदनी सालाना आधार पर 34.1% की गिरावट के साथ 1,659.5 करोड़ रुपये रह गई. दूसरी तिमाही में पेटीएम को 928.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. इस प्रॉफिट में कंपनी के मालिकों को दिया जाने वाला बेनिफिट भी शामिल है. इसमें मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से हुआ 1,345 करोड़ रुपये का लाभ शामिल है.
पेटीएम के राजस्व में 34% बढ़ोतरी
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, कंपनी का मानना है कि पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज के डिस्ट्रीब्यूशन पर लगातार फोकस करने से लाभदायक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. यह बात पेमेंट बिजनेस के लिए 981 करोड़ रुपये के राजस्व में परिलक्षित होती है. इसमें तिमाही के आधार पर 9% की बढ़ोतरी हुई है. फाइनेंशियल सर्विसेज से राजस्व 376 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 34% बढ़ा है. कर्मचारी लागत में कमी, बिक्री खर्च और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुछ एकमुश्त खर्च में कमी से कंपनी की अप्रत्यक्ष लागत 17% घटकर 1,080 करोड़ रुपये हो गई.
इसे भी पढ़ें: चीन के चलते दिवाली से पहले सोना रिकॉर्ड महंगा, चांदी 1 लाख को पार करने को तैयार
पेटीएम ने जोमैटो के साथ किया एग्रीमेंट
21 अगस्त 2024 को पेटीएम ने जोमैटो के साथ अपने मूवी टिकटिंग बिजनेस और कंपनी के तहत चल रहे इवेंट बिजनेस के साथ-साथ अपनी दो सब्सिडियरीज की बिक्री के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया. यह एग्रीमेंट 2,048 करोड़ रुपये का था. इस लेन-देन से पेटीएम को 1,345.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जिसे वित्तीय रिपोर्ट में विशेष आइटम के रूप में दिखाया गया है. इसके चलते पेटीएम की वित्तीय स्थिति मुनाफे में दिख रही है.
इसे भी पढ़ें: सलमान खान को धमकाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना है पैसा, कहां करता है खर्च
इसे भी पढ़ें: हुंडई मोटर को झटका, 1.47% के डिस्काउंट पर मारी एंट्री, 6% टूट गया शेयर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.