Petrol/Diesel Price, oil price: भारत में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेजी आ सकती है. इसका कारण ये है कि कच्चे तेल के दाम अचानक से दोगुने हो गए हैं. सऊदी अरब ने कम से कम दो दशकों में कच्चे तेल के निर्यात के लिए कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी की है. तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक, रूस और सहयोगी देशों ने जुलाई तक में कटौती बनाए रखने का फैसला किया है.
इसका परिणाम ये होगा कि कच्चे तेल के दाम अभी और बढ़ेगा. कच्चे तेल का दाम बढ़ना मतलब इस बात की संभावना कि भारत में पेट्रोल-डीजल मंहगा हो सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइस लिस्ट के अनुसार सबसे बड़े उत्पादक देश सऊदी अरब का सऊदी अरामको जुलाई में एशिया में महंगे तेल की सप्लाई करेगी. सऊदी अरब द्वारा की गई ये सबसे ज्यादा बढ़ोतरी रूस के साथ प्राइस वार के दौरान घटी कीमतों के अंतर को मिटा देगा.
Also Read: J&K: शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, कल भी मार गिराए थे 5 आतंकी
सऊदी अरब द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के बाद खाड़ी देशों में अन्य तेल उत्पादकों द्वारा मूल्यों में इजाफा की जा सकती है. तेल की कीमतों में तेजी उछाल से पता चलता है कि अप्रैल में कीमतें निगेटिव होने के बाद सऊदी अरब ने अपने सभी पैंतरों का उपयोग तेल बाजार के उछाल के लिए कर रहा है. बता दें कि पूरे विश्व में लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद आर्थिक गतिविधि में तेजी आई है जिससे पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी है.
अभी कच्चे तेल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 42 डॉलर के करीब चल रहा है. लॉकडाउन के कारण अप्रैल महीने में मांग में भारी गिरावट और उत्पादन में तेजी के चलते कच्चे तेल का भाव 20 डॉलर (निगेटिव वैल्यू) तक पहुंच गया था. उस समय ओपेक प्लस देशों ने इस बात पर सहमति जतायी थी कि मई और जून महीने में वे रोजाना 9.7 लाख बैरल तेल का कम उत्पादन करेंगे.
उत्पादन में कटौती के बाद धीरे-धीरे कीमत में उछाल आने लगा और अभी यह तीन महीने के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है. ओपेक प्लस देश ने कहा है कि नाइजीरिया और इराक ने अप्रैल और मई में कोटा से अधिक उत्पादन किया था, इसलिए उन्हें इसमें और कटौती करनी होगी. ओपेक प्लस में ओपेक देश, रूस और सहयोगी देश शामिल हैं.
पेट्रोल तथा डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ईंधन की कीमत रोजाना तय करने का नियम रविवार को फिर से शुरू हो गया. दोनों ईंधन की कीमत में 60 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है.सरकारी कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपये से बढ़कर 72.46 रुपये प्रति लीटर हो गई. इसी तरह डीजल की कीमत 69.99 रुपये से बढ़कर 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गई.इसी के साथ मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 59 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.91 रूपये और 73.89 रुपये प्रति लीटर हो गयी.
Posted By: Utpal kant
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.