16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल- डीजल की कीमत में बड़ी राहत, जानें आपके शहर में आज क्या है भाव

तेल की कीमतों में इससे पहले 17 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी. (petrol diesel price today) भले ही तेल की कीमत में इजाफा नहीं हुआ लेकिन अब भी पेट्रोल की कीमत कई जगहों पर 101 रुपये के पार चल रही है. डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के दाम एक बार फिर नीचे आ गया है.

पेट्रोल – डीजल की कीमतें अब स्थिर रहने लगी है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि नागपंचमी के त्योहारी मौके पर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 27 वां दिन है जब पेट्रोल – डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

तेल की कीमतों में इससे पहले 17 जुलाई को बढ़ोतरी हुई थी. भले ही तेल की कीमत में इजाफा नहीं हुआ लेकिन अब भी पेट्रोल की कीमत कई जगहों पर 101 रुपये के पार चल रही है. डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड के दाम एक बार फिर नीचे आ गया है.

Also Read: Diesel-Petrol Price: 17 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, इस शहर में डीजल भी बिक रहा 103 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा कीमत श्रीगंगानगर में हैं जहां पेट्रोल113.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल103.15 प्रति लीटर मिल रहा है. इंदौर में पेट्रोल 110.28 रुपये और डीजल 98.76 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 104.25 और डीजल 95.57 है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 102.08 और पेट्रोल 93.02 रुपये प्रति लीटर है. रांची में पेट्रोल96.68 और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर है. सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में है जहां पेट्रोल 85.28 रुपये और डीजल 83.79 प्रति लीटर मिल रहा है.

राज्यों में पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का एक बड़ा कारण राज्य सरकार की तरफ से लगाया जा रहा टैक्स भी है. राजस्थान में सरकार डीजल पर वसूल रही सबसे अधिक टैक्स वसूल रही है वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर सबसे अधिक 31.55 रुपये टैक्स लिया जा रहा है.

Also Read: 110 तक बिकने वाला Petrol कभी 72 पैसे का भी था, ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को याद कराए अच्छे पुराने दिन

अगर राज्य और केंद्र द्वारा लगाये टैक्स को समझना हो तो दिल्ली एक बेहतर उदाहरण है दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर केन्द्र सरकार 32.90 रुपये और राज्य सरकार 23.50 रुपये टैक्स ले रही है. अगर डीजल पर टैक्स को समझें तो इसमें केन्द्र सरकार 31.80 और दिल्ली सरकार 13.14 रुपये टैक्स वसूल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें