Petrol-Diesel Price Today: मिडिल ईस्ट में टेंशन गहराता जा रहा है. बताया जा रहा है इजराइल ने साफ कर दिया है कि उसे अगर अमेरिका से मदद नहीं मिला तो भी वो ईरान पर हमला करने का मन बना चुका है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से आसमान की तरफ बढ़ने लगा है. आज सुबह 7.45 बजे WTI Crude 0.75 प्रतिशथ की तेजी के साथ 86.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव से बिक रहा है. जबकि, Brent Crude Oil 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.72 डॉलर पर बिक रहा है. इससे पहले, सोमवार को इजराइल पर ईरान के हमले के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,074 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अप्रैल माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 113 रुपये या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,074 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 6.469 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ऐसे में जानते हैं भारत में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव.
देश महानगरों में क्या है तेल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 92.10 रुपये लीटर बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 97.81 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, यहां लोगों को डीजल की कीमतों में 35 पैसे की राहत मिली है. यहां डीजल 92.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
Also Read: फ्रैक्ट्री नहीं, पूरा इको सिस्टम लगा सकती है टेस्ला, एलन मस्क के प्लान का आपको भी मिलेगा फायदा
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि सप्ताहांत के घटनाक्रम के बाद इजराइल-ईरान विवाद के कारण जोखिम प्रीमियम कम होने और मुनाफावसूली के कारण तेल की कीमतें कम हो रही हैं. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.77 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.95 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 89.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट
मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.