Petrol-Diesel Price Today: ईरान-इजराइल के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. फिर भी कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर के नीचे पहुंच गयी. एक्सपर्ट इस महीने के अंत तक 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे थे. वहीं, आज सुबह 7.30 बजे WTI Crude Oil की कीमत 0.12 प्रतिशत बढ़कर 82.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. जबकि, Brent Crude Oil की कीमत 0.19 प्रतिशत बढ़कर 87.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. इस बीच, भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा आज के लिए पेट्रोल-डीजल का रेट जारी कर दिया गया है. कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
देश महानगरों में क्या है तेल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है. यहां पेट्रोल की कीमत 32 पैसे बढ़कर 106.06 रुपये हो गया है. जबकि, डीजल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 92.87 रुपये लीटर तक पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 94.64 रुपये और डीजल 87.75 रुपये लीटर बिक रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 97.81 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि, डीजल की कीमतों में 31 पैसे की राहत मिली है. यहां डीजल 92.56 रुपये लीटर बिक रहा है.
Also Read: विदेश घूमने जाने का बनाया है प्लान, करेंसी एक्सचेंज के ये टिप्स रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि सप्ताहांत के घटनाक्रम के बाद इजराइल-ईरान विवाद के कारण जोखिम प्रीमियम कम होने और मुनाफावसूली के कारण तेल की कीमतें कम हो रही हैं. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.77 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.95 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 89.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट
मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा.वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें.इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.